24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उपद्रवियों से निपटेगी आरएसी की एसटीएफ, प्रशिक्षण में हो रहे तैयार

- लोकसभा चुनाव में तैयार कर रहे ऐसी फोर्स जोकि हर मुश्किल में डटेंगे

2 min read
Google source verification
 RAC's STF will deal with miscreants, getting ready in training

उपद्रवियों से निपटेगी आरएसी की एसटीएफ, प्रशिक्षण में हो रहे तैयार

धौलपुर. लोकसभा चुनाव का प्रथम चरण का मतदान 19 अप्रेल को मतदान किया जाएगा। पहले चरण के चुनाव के लिए पुलिस टीम अलर्ट मोड पर बनी है। चुनाव कराने की तैयारी में प्रशासन लग गया है। चुनाव में उपद्रवियों से निपटने के लिए आरएसी लाइन में स्पेशल फोर्स का प्रतिदिन प्रशिक्षण चल रहा है। प्रशिक्षित जवान दंगा, बवाल और संवेदनशील मतदान केंदों पर बूथ कैप्चिंग रोकने के लिए तैयार किए जा रहे है। स्पेशल टीम 24 घंटे आरएसी लाइन में अलर्ट मोड पर रहेंगी। किसी क्षेत्र से घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचेंगी।

शहर में आरएसी की छठी बटालियन के डिप्टी कमांडेंट प्रकाश चंद्र के निर्देशानुसार सहायक कमांडेंट विजय शंकर शर्मा की ओर से स्पेशल फोर्स (एसटीएफ) के जवानों को सुबह व शाम प्रतिदिन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके साथ ही इन जवानों को तैयार करके उन्हें लोकसभा चुनाव में हर विधानसभा क्षेत्र की जानकारी देकर अलर्ट मोड पर रखा जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें आरएसी ग्राउंड में आंसू गोले, फायरिंग और दंगाईयों से निपटने की ट्रेनिंग दी जा रही है। लोकसभा चुनाव में पुलिस प्रशासन का दावा है कि वह एसटीएफ के 125 जवानों को पूरी तरह तैयार करके क्षेत्र में भेजेंगे। जोकि हर मोर्चे पर डटेंगे। आरएसी लाइन में कंपनी कमांडर बृजराज सिंह ने एसटीएफ कंपनी को बलवा परेड का अभ्यास प्रतिदिन करा रहे है। वह जवानों को चुनाव में बवाल होने पर कैसे निपटे इसकी भी जानकारी दे रहे है।

संवेदनशील क्षेत्र में विशेष नजर

आरएसी लाइन में प्रशिक्षण में स्पेशल टीम को संवेदनशील क्षेत्र की भी विशेष जानकारी दी जा रही है। ताकि वहां पर बवाल करने वाले लोगों को पहले से चिंहित कर लें। चुनाव में उक्त लोगों की भूमिका दिखाई दें तो तुरंत यह फोर्स उसके खिलाफ एक्शन ले सके।

एसटीएफ के 125 जवानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके साथ ही जवान अलर्ट मोड़ पर रहेगें। सूचना मिलते ही वहां पर ही टीम को रवाना कर दिया जाएगा। जो हर मोर्चा पर उपद्रवियों से निपटने के लिए तैयार है।

- प्रकाश चंद्र, डिप्टी कमांडेंट आरएसी लाइन धौलपुर