18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे पूछ रहा…कैसा हो आपका स्टेशन, दे सकते हैं सुझाव

अब रेलवे प्रशासन ने योजना के अंतर्गत हो रहे कार्यों को लेकर आमजन से सुझाव मांगे हैं। इसमें आप अपनी पसंद के अनुरूप चिह्नित अमृत भारत स्टेशन के लिए सुझाव दे सकते हैं। आप स्टेशन पर क्षेत्रीयता या ऐतिहासिकता की झलक चाहते हैं तो अपने विचार रेलवे को प्रेषित कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification
रेलवे पूछ रहा...कैसा हो आपका स्टेशन, दे सकते हैं सुझाव Railway is asking...how should your station be, you can give suggestions

- अमृत भारत स्टेशन योजना में विकसित हो रहे स्टेशनों के लिए मांगे सुझाव

- आगरा मंडल में धौलपुर समेत 15 स्टेशन शामिल

धौलपुर. रेल प्रशासन की ओर से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत बड़ी संख्या में स्टेशनों का विकास किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत आगरा मण्डल के धौलपुर जंक्शन, अछनेरा जंक्शन, आगरा फोर्ट, फतेहाबाद, फतेहपुर सीकरी, राजा की मंडी, ईदगाह आगरा जंक्शन, भूतेश्वर, कोसी कलां, गोवर्धन, होडल, डीग, मंडावर महुवा रोड, गोविंदगढ़ और खेड़ली समेत 15 स्टेशनों को विकसित किया जा रहा है। अब रेलवे प्रशासन ने योजना के अंतर्गत हो रहे कार्यों को लेकर आमजन से सुझाव मांगे हैं। इसमें आप अपनी पसंद के अनुरूप चिह्नित अमृत भारत स्टेशन के लिए सुझाव दे सकते हैं। आप स्टेशन पर क्षेत्रीयता या ऐतिहासिकता की झलक चाहते हैं तो अपने विचार रेलवे को प्रेषित कर सकते हैं। रेलवे बोर्ड अपनी वेबसाइट ूूूडब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट इङ्क्षडयन रेलवेज डॉट जोओवी डॉट इन पर सुझाव दे, आपका स्टेशन कैसा हो। लिंक के माध्यम से आपकी राय आमंत्रित कर रहा है।

करना होगा नाम और पता अंकित

रेल मंत्रालय के निर्देश पर सेंटर फार रेलवे इंफार्मेशन सिस्टम (क्रिस) ने इंडियन रेलवे के वेबसाइट पर यह लिंक तैयार किया है। लिंक पर क्लिक करते ही सामने सुझावों से संबंधित पेज खुल जाएगा। कोई भी व्यक्ति अपने स्टेशन के पुनर्विकास में बदलाव चाहता है, तो वह पेज पर दिए गए विकल्पों को अपनी इच्छानुसार भर सकता है। सुझाव देने वाले को वेबसाइट पर नाम, पता, व्यवसाय, मोबाइल नंबर और ईमेल अंकित करने के साथ स्टेशन का नाम चुनना होगा। आप अपने स्टेशन को सिटी सेंटर के रूप में देखना चाहते हैं।

ऑडियो और वीडियो में दे सकेंगे सुझाव

स्टेशन के लिए उन्नत एप्रोच रोड, स्टेशन के दोनों तरफ से शहर से कनेक्टिविटी, स्टेशन से बाहर निकालने के रास्ते, प्रतीक्षालय का डिजायन, ऐतिहासिक या क्षेत्रीयता के आधार पर स्टेशन का स्वरूप, दिव्यांगजन, महिला और बच्चों समेत यात्री सुविधाओं से संबंधित अपनी राय दे सकते हैं। सुझाव से संबंधित आडियो और वीडियो के अलावा अभिलेख भी अपलोड कर सकते हैं। पेज पर इसके लिए भी अलग से विकल्प दिए गए हैं। सबमिट करने के साथ आपका सुझाव रेल मंत्रालय तक पहुंच जाएगा।

धौलपुर स्टेशन पर तेजी से चल रहा कार्य

धौलपुर जंक्शन पर इन दिनों तेजी से कार्य चल रहे है। रेलवे ट्रेक करीब-करीब बिछ चुका है और अब स्टेशन की नई इमारत बन रही है। जिसमें करीब 75 फीसदी कार्य हो चुका है। रेलवे अब जल्द सर्कुलेटिंग एरिया का कार्य शुरू करेगा। साथ ही प्रवेश और निकास द्वार का निर्माण होगा। निर्माण कार्य इस साल तक पूर्ण होने हैं।