scriptदीपावली और छठ पूजा को लेकर रेलवे तैयार, 661 फेरे लगाएंगी ट्रेनें | Railways ready for Deepawali and Chhath Puja, trains will run 661 trips | Patrika News
धौलपुर

दीपावली और छठ पूजा को लेकर रेलवे तैयार, 661 फेरे लगाएंगी ट्रेनें

फेस्टिवल सीजन के चलते ट्रेनों में होने वाली यात्रियों की भीड़ हो लेकर रेलवे प्रशासन इस दफा पहले से सतर्क बना हुआ है। उत्तर-मध्य रेलवेे दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा में घर जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष टे्रनों का संचालन करेगी।

धौलपुरOct 11, 2024 / 07:10 pm

Naresh

दीपावली और छठ पूजा को लेकर रेलवे तैयार, 661 फेरे लगाएंगी ट्रेनें Railways is ready for Diwali and Chhath Puja, trains will make 661 trips
– उत्तर-मध्य रेलवे अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक चलाएगा विशेष ट्रेनें

धौलपुर. फेस्टिवल सीजन के चलते ट्रेनों में होने वाली यात्रियों की भीड़ हो लेकर रेलवे प्रशासन इस दफा पहले से सतर्क बना हुआ है। उत्तर-मध्य रेलवेे दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा में घर जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष टे्रनों का संचालन करेगी। एक अक्टूबर से 31 दिसम्बर के बीच उत्तर मध्य रेलवे जोन में ट्रेनों के 661 फेरे संचालित होंगे। उधर, त्योहार के चलते इन दिनों रिजर्वेशन को लेकर मारामारी शुरू हो गई। स्टेशन की आरक्षण खिडक़ी पर लोग दीपों के त्योहार पर घर जाने के लिए रिजर्वेशन करवा रहे हैं। धौलपुर से मुंबई, भोपाल, पुणे, अहमदाबाद, बेंग्लुरू समेत अन्य बड़े महानगरों के लिए अभी से वेटिंग शुरू हो गई हैं। हालांकि, लोग टिकट के क्लीयर होने की उम्मीद में रिजर्वेशन करवा रहे हैं। वहीं, वेटिंग आने से यात्री भी परेशान हैं और परिवार के साथ यात्रा को लेकर चितिंत हैं।
इस साल 367 फेरे अधिक होंगे संचालित

दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पर्व के दौरान सैकड़ों की संख्या मेें यात्री रेल से यात्रा करते हैं। यात्रियों की भारी भीड़ को सुगम एवं सुविधाजनक यात्रा प्रदान करने के लिए रेलवे ने इस वर्ष भी विशेष ट्रेनों का संचालन करने की तैयारी की है। ये स्पेशल ट्रेनें बड़ी तादाद में यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का काम करेंगी। पिछले वर्ष भी उत्तर मध्य रेलवे ने बड़ी संख्या में त्योहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया था। जोन से प्रारंभ होने वाली ट्रेनों ने कुल 294 फेरे लगाए थे। इस वर्ष यह पिछले वर्ष की तुलना में 367 फेरे अधिक हंै। इसके अतिरिक्त इस अवधि मे 3133 फेरे पासिंग ट्रेने भी जोन के परिक्षेत्र में पडऩे वाले स्टेशनों को सेवित करेंगी अर्थात उनकी सुविधा भी जोन के यात्रियों को मिल सकेगी।
वेटिंग देख अब तत्काल ही सहारा

उधर, ट्रेनों में अभी से वेटिंग होने से लोग थोड़ा मायूस हैं। हालांकि, लोग वेटिंग टिकट इस उम्मीद में ले रहे हैं कि यात्रा तिथि से पहले शायद सीट कंफर्म हो जाए। वहीं, कई लोग वेटिंग टिकट कराने के बाद यात्रा से एक दिन पहले तत्काल टिकट कराने की भी तैयारी कर ली है। बता दें कि तत्काल टिकट ट्रेन के अपने मुख्य स्टेशन से रवाना होने से एक दिन पहले कराई जा सकती है।
दीपावली त्योहार की तिथि को लेकर असमंजस

दीपावली का त्योहार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है। लेकिन इस बार दिवाली की तिथि को लेकर लोग असमंजस है। इस बार कार्तिक अमावस्या तिथि 31 अक्टूबर को दोपहर 3 बजकर 52 मिनट पर शुरू होगी और तिथि का समापन 1 नवंबर को शाम 6 बजकर 16 मिनट पर होगा। ऐसे में कुछ लोग एक नवम्बर को भी दीपावली मनाने की बात कह रहे हैं।

Hindi News / Dholpur / दीपावली और छठ पूजा को लेकर रेलवे तैयार, 661 फेरे लगाएंगी ट्रेनें

ट्रेंडिंग वीडियो