27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धौलपुर में एक-दो दिन में बरखा बहार, जिले में बुधवार से बारिश का ऑरेंज अलर्ट

- को दिनभर तेज गर्मी, शाम को बूंदाबांदी ने बढ़ाई उमस धौलपुर. जिले में बुधवार से मानसूनी वर्षा की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। विभाग ने बुधवार से जिले में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से तेज हवा भी चल सकती है। उधर, इन दिनों उमस भरी गर्मी का प्रकोप जारी है। दिनभर तेज गर्मी लोगों को परेशान करती रही।

less than 1 minute read
Google source verification
Rain in Dholpur in a day or two, Orange alert of rain in the district from Wednesday

धौलपुर में एक-दो दिन में बरखा बहार, जिले में बुधवार से बारिश का ऑरेंज अलर्ट

- को दिनभर तेज गर्मी, शाम को बूंदाबांदी ने बढ़ाई उमस

धौलपुर. जिले में बुधवार से मानसूनी वर्षा की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। विभाग ने बुधवार से जिले में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से तेज हवा भी चल सकती है। उधर, इन दिनों उमस भरी गर्मी का प्रकोप जारी है। दिनभर तेज गर्मी लोगों को परेशान करती रही। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हल्की बूंदाबांदी हो गई। इससे मौसम में उमस बढ़ गई। लोग पसीने से तरबतर होते रहे। हालांकि शाम को हवा चलने से लोगों को थोड़ी राहत मिली। खुले स्थानों पर हवा ने लोगों को उमस से राहत दी लेकिन, बंद कमरों में गर्मी ने सताया। सोमवार को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही रहा। सोमवार को सुबह से ही उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान किए रही। दोपहर को आई बौछारों ने इसमें और बढ़ोतरी कर दी। उधर, मौसम विभाग ने गुरुवार को धौलपुर में बारिश का अनुमान जताया है। इससे पारे में भी भारी गिरावट आने की संभावना है। ऐसे में उमसभरी गर्मी झेल रहे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। धौलपुर में ऑरेंज अलर्टमौसम विभाग ने 29 व 30 जून तथा एक जुलाई को धौलपुर में भारी से अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से तेज हवा भी चल सकती है।पारा भी गिरेगाबारिश के साथ जिले में पारा भी गिरने की उम्मीद है। गुरुवार को तो पारा 30 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे जाने की उम्मीद मौसम विभाग ने जताई है।