31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारूद के ढेर पर राजाखेड़ा, खुले में मिल रहा गंधक ओर पोटाश

अवैध अतिशबाजी पर खबर प्रकाशित होने के बाद एक दो दिन तो पुलिस सजग दिखाई दी, लेकिन उसके बाद से ही अवैध आतिशबाजी निर्माण और इसमें काम आने वाले गंधक ओर पोटाश की खुलेआम बिक्री जारी है। जिससे क्षेत्र एक बार फिर बारूद के ढेर पर दिखाई दे रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
बारूद के ढेर पर राजाखेड़ा, खुले में मिल रहा गंधक ओर पोटाश Rajkheda on the heap of gunpowder, sulfur and potash found in the open

पोटाश चलाने की बंदूकें बिक रहीं फडों पर

dholpur, राजाखेड़ा. विगत 19 अक्टूबर के अंक में अवैध अतिशबाजी पर खबर प्रकाशित होने के बाद एक दो दिन तो पुलिस सजग दिखाई दी, लेकिन उसके बाद से ही अवैध आतिशबाजी निर्माण और इसमें काम आने वाले गंधक ओर पोटाश की खुलेआम बिक्री जारी है। जिससे क्षेत्र एक बार फिर बारूद के ढेर पर दिखाई दे रहा है। विगत वर्ष अतिशबाजी के अवैध कारखाने में भीषण विस्फोट से मकान के परखच्चे उडऩे की घटना से भी पुलिस अभी सबक लेती दिखाई नहीं दे रही है।

दो वर्ष पूर्व भी रामखिलाड़ी चौराहे पर अतिशबाजी की दुकान में भीषण आग लग गई थी जिसे बमुश्किल काबू किया गया था। लेकिन इन बड़ी घटनाओं के बाद भी न तो इनकी जांच हो पाई और न ही आगे ऐसी घटनाएं को रोकने के लिए निरोधात्मक कार्रवाई ही हो पाई। जिससे अतिशबाजी के मोटे मुनाफे के कारोबारी बिना किसी डर के अवैध कारोबार को बिना किसी लाइसेंस के ही संचालित कर रहे है।

खुले में बिक रहे बारूद ओर बारूद गन

तमाम सख्ती के दावों के बीच बाजार में गंधक ओर पोटाश का मिश्रण आसानी से उपलब्ध है। जो बेहद घातक है और जहां भी इसे संग्रहित किया जाता है वहां हर पल विस्फोट का खतरा बना रहता है। अगर संकुचित बाजारों में ऐसी किसी भी घटना की पुनरावृत्ति हुई तो संभलना मुश्किल हो सकता है