
पोटाश चलाने की बंदूकें बिक रहीं फडों पर
dholpur, राजाखेड़ा. विगत 19 अक्टूबर के अंक में अवैध अतिशबाजी पर खबर प्रकाशित होने के बाद एक दो दिन तो पुलिस सजग दिखाई दी, लेकिन उसके बाद से ही अवैध आतिशबाजी निर्माण और इसमें काम आने वाले गंधक ओर पोटाश की खुलेआम बिक्री जारी है। जिससे क्षेत्र एक बार फिर बारूद के ढेर पर दिखाई दे रहा है। विगत वर्ष अतिशबाजी के अवैध कारखाने में भीषण विस्फोट से मकान के परखच्चे उडऩे की घटना से भी पुलिस अभी सबक लेती दिखाई नहीं दे रही है।
दो वर्ष पूर्व भी रामखिलाड़ी चौराहे पर अतिशबाजी की दुकान में भीषण आग लग गई थी जिसे बमुश्किल काबू किया गया था। लेकिन इन बड़ी घटनाओं के बाद भी न तो इनकी जांच हो पाई और न ही आगे ऐसी घटनाएं को रोकने के लिए निरोधात्मक कार्रवाई ही हो पाई। जिससे अतिशबाजी के मोटे मुनाफे के कारोबारी बिना किसी डर के अवैध कारोबार को बिना किसी लाइसेंस के ही संचालित कर रहे है।
खुले में बिक रहे बारूद ओर बारूद गन
तमाम सख्ती के दावों के बीच बाजार में गंधक ओर पोटाश का मिश्रण आसानी से उपलब्ध है। जो बेहद घातक है और जहां भी इसे संग्रहित किया जाता है वहां हर पल विस्फोट का खतरा बना रहता है। अगर संकुचित बाजारों में ऐसी किसी भी घटना की पुनरावृत्ति हुई तो संभलना मुश्किल हो सकता है
Published on:
29 Oct 2024 06:42 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
