धौलपुर

सफाई रैकिंग में चमका राजाखेड़ा, धौलपुर नगर परिषद की 193 रैंक

देश में हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में राजाखेड़ा नगर पालिका ने अबकी बार बड़ी छलांग लगाकर छोटी नगर पालिकाओं की श्रेणी में राज्य में 16 वां स्थान प्रदान किया है। वहीं भरतपुर संभाग में नगर निगम भरतपुर के बाद रैंकिंग में दूसरा स्थान प्रदान किया है, जबकि इसी श्रेणी में राजाखेड़ा ने देश में 280 वां स्थान पाया। भरतपुर नगर निगम की रैंक प्रदेश में 6वीं और देशभर मं 141 रही है। वहीं, धौलपुर नगर परिषद का प्रदर्शन भी खास नहीं रहा।

2 min read

- राजाखेड़ा की प्रदेश में स्वच्छता सर्वेक्षण में रैंक 16वीं, सरमथुरा संभाग में फिसड्डी

- स्वक्षता सर्वेक्षण 2024 परिणाम जारी

- संभाग में भरतपुर के बाद राजाखेड़ा दूसरे पायदान पर, 16वीं रैक

धौलपुर/राजाखेड़ा. देश में हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में राजाखेड़ा नगर पालिका ने अबकी बार बड़ी छलांग लगाकर छोटी नगर पालिकाओं की श्रेणी में राज्य में 16 वां स्थान प्रदान किया है। वहीं भरतपुर संभाग में नगर निगम भरतपुर के बाद रैंकिंग में दूसरा स्थान प्रदान किया है, जबकि इसी श्रेणी में राजाखेड़ा ने देश में 280 वां स्थान पाया। भरतपुर नगर निगम की रैंक प्रदेश में 6वीं और देशभर मं 141 रही है। वहीं, धौलपुर नगर परिषद का प्रदर्शन भी खास नहीं रहा। धौलपुर की प्रदेश में 193 रैंक और देश में 727वीं है। जबकि जिले और संभाग में सबसे फिसड्डी सरमथुरा पालिका रही। प्रदेश में 228 और संभांग में अंतिम पायदान पर रही। इसके बाद बसेड़ी नगर पालिका रही। उसकी रैंक 221वीं रही। जिले में तीसरे स्थान पर बाड़ी नगर पालिका रही। जिसकी रैंक प्रदेश में 220 रही। हालांकि, बाड़ी कस्बे में गंदगी की समस्या से आमजन लगातार जूझ रहे हैं।

उधर, राजाखेड़ा नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह जादौन ने बताया की समन्वित प्रयास, घर-घर कचरा संग्रहण का इसमें महत्वपूर्ण योगदान रहा है। पालिका कर्मियों की लगातार मेहनत के अब सकारात्मक परिणाम आने लगे हैं और अब अगले वर्ष तक हम अपनी रैंकिंग और ऊपर ले जाने का प्रयास करेंगे। रैंकिंग में सम्मानजनक स्थान पर आना हमारे लिए गर्व का विषय है साथ ही राज्य सरकार हमे पुरुस्कृत करने भी जा रही है। जादोन के अनुसार 3 स्टार रेटिंग वाली पालिकाओं में जिनकी आबादी 20 से 50 हजार के बीच है उस श्रेणी में हमने सम्पूर्ण राजस्थान में प्रथम स्थान हासिल किया है।

सफाई कर्मियों को श्रेय

पालिका जादोन ने इस सबका सबसे बड़ा श्रेय पालिका के सफाई कर्मियों को देते हुए बताया कि बेहद कम संख्या में होते हुए भी उन्होंने समर्पित भाव से उत्कृष्ट कार्य निष्पादन कर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है। साथ ही प्रधाममंत्री स्वक्षता मिशन के तहत घर घर कचरा संग्रहण की भूमिका से गंदगी का उत्सर्जन अब सार्वजनिक तौर पर नियांत्रित हो गया है जिसे अब पालिका के स्तरीय डंपिंग यार्ड में एकत्रित किया जाता है जंहा आधुनिक एफ एसटीपी प्लांट भी लगा हुआ है जो कचरे का वर्गीकरण कर उसके निष्पादन में बड़ी भूमिका निभा रहा है। जादोन ने नागरिकों से भी आह्वान किया कि इस बढ़ते स्तर में वे भी ज्यादा जागरूक हों और कचरे को कचरा पात्र में ही संग्रहित करें। जिसे संग्रहण वाहन में ही निस्तारित करें।

धौलपुर में कचरा संग्रहण वाहन लापता, सफाई की चाल बिगड़ी

धौलपुर नगर परिषद क्षेत्र में सफाई की चाल पहले ही बिगड़ी हुई है। शहर के पुराने इलाको ंमें सफाई कछ़ुआ चाल से है। परिषद के घर-घर कचरा संग्रहण करने वाले ऑटो टिपर अब कम नजर आते हैं। ये केवल वीआईपी इलाके में ही दौड़ रहे हैं। इनकी संख्या में अब अंगुलियां पर गिनने लायक नहीं रही है। ज्यादातर ऑटो टिपर खराब पड़े हैं। जिस वजह से लोग इधर-उधर कचरा फेंक रहे हैं। शहर में सफाई की स्थित चिंताजनक है। परिषद क्षेत्र में 60 वार्ड हैं और स्थाई कर्मियोंं की संख्या कम है जबकि कॉलोनियां लगातार बस रही हैं। साथ ही परिषद के पास संसाधनों की कमी से भी जूझ रहा है। रही सही कसर सीवरेज ने खराब कर रखी है।

धौलपुर जिले की रैकिंग

शहर राज्य रैंक देश में रैंक

राजाखेड़ा 16 280

धौलपुर 193 727

बाड़ी 220 765

बसेड़ी 221 1471

सरमथुरा 228 1491

Published on:
18 Jul 2025 07:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर