26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान का लाल जम्मू कश्मीर में हुआ शहीद, ड्यूटी जाते समय करके गया था बहन की शादी का वादा

Ramkishore Baghel martyred: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में शुक्रवार को हादसे में राजस्थान का जवान रामकिशोर शहीद हो गया। खबर आने पर घर में कोहराम मच गया।

less than 1 minute read
Google source verification
soldier Ramkishore Baghel

Dholpur News: धौलपुर। जम्मू-कश्मीर के कठुआ में शुक्रवार को हादसे में राजस्थान का जवान रामकिशोर शहीद हो गया। जवान रामकिशोर बघेल धौलपुर जिले के राजाखेड़ा उपखंड के दूल्हा राय का घेर गांव का रहने वाला था। शुक्रवार शाम खबर आने पर घर में कोहराम मच गया। पार्थिव देह शनिवार गांव पहुंचेगी।

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सेना के वाहन खाई में गिरने के हादसे में फौजी रामकिशोर बघेल की जान चली गई। रामकिशोर वर्तमान में कुमायूं रेजिमेंट में तैनात थे। रामकिशोर के पिता महावीर, तीन बड़े भाई और पत्नी जो कि हलवाई का कार्य करते हैं। ये लोग अभी पानीपत में हैं।

खबर मिलते ही मां बेसुध

खबर मिलने पर सभी लोग पानीपत से राजाखेड़ा के लिए रवाना हो गए। घर पर जब सूचना पहुंची तो उस समय रामकिशोर की मां बर्फी देवी अकेली थी। खबर मिलने पर वह बहदवास हो गई। जिस पर ग्रामीण महिलाओं ने उन्हें संभाला।

10 सितंबर को ही ड्यूटी पर गया था

रामकिशोर गत 10 सितंबर को ही छुट्टी से लौटकर ड्यूटी पर पहुंचा था। मां बर्फी ने बताया कि जाते समय कहकर गया था कि अबकी छुट्टी आया तो सारे काम छोड़कर छोटी बहन की शादी की व्यवस्था देखूंगा।


यह भी पढ़ें: Monsoon की विदाई या अभी और होगी बारिश, IMD ने कर दी ये भविष्यवाणी

10 महीने पहले हुई थी शादी

रामकिशोर का विवाह लगभग 10 माह पूर्व ही उत्तरप्रदेश के सीमावर्ती कस्बे फतेहाबाद के जरारी गांव की पूजा से हुई थी। ऐसे में दोनों ही परिवारों में मातम पसर गया है। रामकिशोर 2019 में सेना में भर्ती हुआ था। रामकिशोर 4 भाइयों में सबसे छोटा है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, भजनलाल सरकार ने इस योजना में कर दिया बड़ा बदलाव