
धौलपुर। Rajasthan election 2023 : प्रदेश में विधानसभा चुनाव के साथ आयोग ने कर्मचारी व अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के साथ उन्हें प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है। प्रतिदिन जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल समेत अन्य अधिकारी कार्मिकों को ड्यूटी संबंधी दिशा-निर्देश दे रहे हैं। उधर, ड्यूटी लगने के साथ सूची में से नाम कटवाने वालों की भीड़ शुरू हो गई है। ये कार्मिक जिला कलक्टे्रट कार्यालय में सिफारिशें लेकर अधिकारियों के पास पहुंच रहे हैं। जिस पर इनके प्रार्थना पत्र लेकर प्रशिक्षण वाले दिन ही इन पर निर्णय लेने का भरोसा दिया जा रहा है। खास बात ये है कि जिनकी ड्यूटी लगी है, वह कटवाने के लिए अलग-अलग तर्क दे रहे हैं। इसमें महिला कर्मी भी शामिल हैं। ड्यूटी लगते ही नाम कटवाने वालों में होड़ लग गई। जिला निर्वाचन अधिकारी के पास रोज प्रार्थना पत्र आ रहे हैं। कई पत्र उप जिला निर्वाचन अधिकारी समेत अन्य के पास पहुंच चुके हैं। इसमें सबसे अधिक शिक्षा विभाग के आवेदन हैं।
यह भी पढ़ें : इलेक्शन वॉच बताएगी मतदान में कितना बचा है समय
उधर, ज्यादातर प्रार्थना पत्रों में बीमारी का हवाला दिया गया है। जिस पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण वाले दिन मेडिकल जांच के बाद निर्णय लेने की बात कही है। जिससे कुछ कार्मिक तो चुपचाप ही कक्ष से चले गए। ड्यूटी से मुक्ति के लिए कोई बीमारी तो किसी को बुजुर्ग माता-पिता की सेवा तो कोई बच्चों का हवाला दे रहा है। उधर, ड्यूटी कटवाने के लिए कई कर्मचारी प्रशासनिक अधिकारी लेकर मंत्री और रसूखदारों के जरिए जुगाड़ लगा कर अधिकारियों से मिल रहे हैं।
चुनाव में लगी ड्यूटी कटवाने के लिए कुछ कार्मिकों ने प्रार्थना पत्र दिए हैं। इन पर निर्णय प्रशिक्षण के दिन होगा। बीमार है तो गठित मेडिकल बोर्ड से जांच होने के बाद निर्णय लिया जाएगा।-बाल कृष्ण तिवारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी धौलपुर
बुजुर्ग माता-पिता तो कोई छोटे बच्चों का दे रहा हवाला
ड्यूटी कटवाने के लिए जिला कलक्ट्रेट में एक महिला कार्मिक किसी बाबू के साथ उप जिला निर्वाचन अधिकारी के कक्ष में मिली। कार्मिक ने बताया कि उन्हें मिर्गी के दौरे पड़ते हैं तो कभी भी आ जाते हैं। जिसका इलाज भी चल रहा है। जिस पर अधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण वाले दिन बात करते हैं, इस पर निर्णय उसी दिन होगा। इसी तरह एक युवा अपने बुजुर्ग पिता को लेकर पहुंचा, जिन्हें श्वास संबंधी बीमारी थी। इसी तरह कुछ अन्य कार्मिक अलग-अलग वजह लेकर मिले। हालांकि, कुछ कार्मिक पुत्र की शादी के कार्ड के साथ पहुंचे। जिन्हें भी उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण के दिन निर्णय लेने की बात कही।
Published on:
20 Oct 2023 01:48 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
