16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Samachar : राशन कार्ड की अभी तक नहीं करवाई है केवाईसी तो तुरंत करवा लें, ये है लास्ट डेट, इसके बाद नहीं मिलेगा फ्री राशन

राशन कार्ड में चढ़े पूरे परिवार के सदस्यों का भी ई-केवाईसी के लिए अंगूठा ई-पॉस मशीन में लगाया जाएगा। अगर अंगूठा ई-पॉस मशीन में नहीं लग रहा है तो राशन कार्ड से यूनिट कट जाएगा। जिसके बाद उस सदस्य को राशन नहीं मिलेगा।

2 min read
Google source verification

Dholpur News : धौलपुर. राशन कार्ड का ई-केवाईसी सत्यापन कार्य शुरू हो चुका है। कार्डधारक प्रतिदिन डीलर के यहां पर पहुंचकर केवाईसी करा रहे है। इसके साथ ही परिवार के जिस सदस्य का अंगूठा ई-पॉस मशीन में नहीं लगेगा, उसकी राशन कार्ड से यूनिट काट दी जाएगी। सभी कार्डधारकों को 30 जून तक केवाईसी करानी होगी। इसके लिए शासन ने निर्देश जारी किए है। जिसकी जिमेदारी जिला रसद विभाग ने राशन डीलर को सौंपी है। जिले में वर्तमान में कुल 3 लाख 91 हजार 125 राशन कार्ड धारक है। जिसमें से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में 1 लाख 88 हजार 779 पंजीकृत है। जो हर महीनें सरकार की ओर से मिलने वाला गेंहू, चावल व अन्य सामग्री ले रहे है। इन पात्र लाभार्थियों को उनके कार्ड में जुड़े सदस्यों की केवाईसी करानी होगी। राशन कार्ड में 8 लाख 51 हजार 761 सदस्यों की केवाईसी होगी। ई-केवाईसी जिले में 462 राशन की दुकानों पर हो रही है। कार्ड धारक पहुंचकर अपनी केवाईसी करा रहे है। विभाग की ओर से राशन डीलरों को सत निर्देश दिए गए हैं कि राशन वितरण करने के साथ ही राशन कार्ड की सभी यूनिटों का अंगूठा लगवाकर सत्याकर कर लें, कि आधार कार्ड से लिंक उपभोक्ताओं का ही नाम राशनकार्ड में चढ़ा हैं या नही।

घर-घर जाकर कर रहे केवाईसी
केवाईसी (EKYC) सत्यापन के लिए कम होने के चलते डीलर कार्डधारकों के घर-घर जाकर उनके केवाईसी (E-KYC) का सत्यापन कर रहे है। जिससे समय से पूर्व ही सभी का सत्यापन हो जाए। वर्तमान में 35 प्रतिशत से अधिक केवाईसी हो गई है। घर-घर जाकर डीलर केवाईसी कराकर सत्यापन कर रहे हैं। इसके चलते अब कार्यालय में लोग पूछताछ करने भी आ रहे हैं।

राशन कार्ड में जुड़े सदस्यों का लगेगा अंगूठा
सरकार ने राशन (Ration) लेने वाले सभी लाभार्थियों की राशन कार्ड (Ration Card) में केवाईसी के लिए 30 जून अंतिम तिथि रखी है। जिसके लिए सभी लोग प्रतिदिन राशन डीलरों की दुकान पर पहुंचकर केवाईसी करा रहे है। डीलरों के यहां पर सुबह से ही लाइनें लगने लगती है। राशन कार्ड में चढ़े पूरे परिवार के सदस्यों का भी ई-केवाईसी के लिए अंगूठा ई-पॉस मशीन में लगाया जाएगा। अगर अंगूठा ई-पॉस मशीन में नहीं लग रहा है तो राशन कार्ड से यूनिट कट जाएगा। जिसके बाद उस सदस्य को राशन नहीं मिलेगा।

'राशन कार्ड धारकों की केवाईसी सभी डीलरों के यहां हो रही है। सभी राशन डीलरों को सत निर्देश दिए गए है। केवाईसी की अंतिम तिथि 30 जून हैं जिस सदस्य की पॉस मशीन से केवाईसी नहीं होगी तो उसका यूनिट कट जाएगा।' - राहुल राज जादौन, जिला रसद अधिकारी धौलपुर