
Dholpur News : धौलपुर. राज्य सरकार ने पुलिस महकमे में पद तो बढ़ा दिए लेकिन कई पदों के लिए आरपीएस अधिकारी नहीं होने से ये पद केवल जिलों में शोभा बढ़ा रहे हैं। इन पदों के लिए अधिकारी तक नहीं है। ऐसे ही दो पद धौलपुर में कई दिनों से रिक्त हैं। इसमें एसआईयूसीएडब्ल्यू और क्विक रेस्पांस इंवेस्टिगेशन यूनिट के पद शामिल हैं। दोनों ही पद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) स्तर के हैं। लेकिन इन पदों पर सरकार की तरफ से काफी समय से एएसपी की नियुक्ति नहीं करने से दोनों की पद बतौर कार्यवाहक अन्य पुलिस अधिकारी संभाल रहे हैं।
धौलपुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) मनोज शर्मा देख रहे हैं। आपको बता दें कि प्रदेश में आरपीएस अधिकारी की स्वीकृत नफरी 1127 है जिसमें पद स्थापित 876 हैं और 251 पद खाली चल रहे हैं। जबकि सीआई के 229, एसआई के 2107 और एएसआई के 7289 पद रिक्त हैं। हालांकि, प्रदेश में स्वीकृत आईपीएस अधिकारी की नफरी से 27 कम हैं।
महिला अत्याचारों केसों में त्वरित कार्रवाई की थी मंशा
बता दें कि सरकार ने महिला अत्याचार के बढ़ते मामलों को त्वरित निपटाने के लिए प्रत्येक जिला मुख्यालय पर एसआईयूसीएडब्ल्यू का पद सृजित किया था। शुरुआत में सरकार ने कुछ आरपीएस अधिकारी लगाए लेकिन इसके बाद से पीएचक्यू इन पर नियुक्ति करना भूल ही गया। वहीं, कम महत्व का पद होने से अधिकारी भी कन्नी काटने लगे। इसी तरह क्विक रेस्पांस इंवेस्टिगेशन पद भी अधिकारी नहीं है। ये पद किसी केस में त्वरित जांच के लिए बनाया गया था। जिससे पीडि़त को राहत दिलाई जा सके।
एएसआई पर बढ़ रहा भार, घट रही संख्या
बता दें कि जिले में एएसआई के कुल 186 हैं जबकि वर्तमान में 67 ही कार्यरत हैं। यानी 119 पद रिक्त हैं। पुलिस महकमे में एएसआई महत्वपूर्ण कड़ी होता है। ज्यादातर केसों में एएस आई ही जांच अधिकारी होता है। इसके अलावा कोर्ट, स्पेशल ड्यूटी, गश्त, पंचनामा, बयान इत्यादि कार्य भी एएसआई के जिम्मे है। उधर, जिले में प्रत्येक माह एक एएसआई सेवानिवृत होने से इनकी संख्या लगातार घट रही है और थानों पर भी तय नफरी के अनुसार नहीं हैं।
जिले में 19 थाने और 30 चौकियां
धौलपुर जिले में रेंज भरतपुर के बाद सर्वाधिक पुलिस थाने हैं। धौलपुर में कुल 19 थाने और 30 चौकियां हैं। थानों में एक साबइर पुलिस स्टेशन भी है। साइबर थाने का इंजार्च सीओ स्तर का अधिकारी होता है जो फिलहाल नहीं है। यानी पद रिक्त है। इसी तरह जिले में एसआई के 64 पद हैं जिसमें से 16 रिक्त हैं। लेकिन इसमें 48 ट्रेनिंग में चल रहे हैं। जिसमें 20 ट्रेनी एएसआई हैं।
पद संख्या रिक्त
एएसपी 4 2
सीओ 7 1
सीआई 27 7
एसआई 64 16
एएसआई 186 119
एचसी 269 114
जिला सर्किल पुलिस स्टेशन
धौलपुर 05 19
भरतपुर 07 20
डीग 04 13
गंगापुरसिटी 03 11
करौली 04 17
सवाईमाधोपुर 03 13
Published on:
19 Jul 2024 08:23 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
