
अहीर रेजिमेंट की मांग पर 20 अगस्त को लखनऊ में रैली
धौलपुर. अखिल भारतीय यादव महासभा की बैठक राधा बिहारी मंदिर परिसर में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह यादव धौलपुर ने की। बैठक में विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान शिशपाल सिंह यादव, रमेश बाबू यादव, डॉ.वीरेंद्र सिंह यादव समेत अन्य लोगों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।बैठक का मुख्य उद्ेश्य श्रीकृष्ण बोर्ड राजस्थान के गठन के लिए मुख्यमंत्री से मांग करना था।
बैठक में जिला कार्यकारिणी का विस्तार करने पर चर्चा हुई। जिला कार्यकारिणी में गोविंद सिंह यादव, बंगाली यादव, बबलू यादव, कल्याण सिंह यादव को कार्यकारिणी में शामिल किया गया। संगठन की पुरानी मांग भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग की गई। 20 अगस्त को लखनऊ में होने वाली अहीर रेजिमेंट की मांग के लिए जन जागृति रैली में समाज के लोगों से अधिक से अधिक लोग समर्थन में उपस्थित होने का आह्वान किया। बैठक में राजेंद्र सिंह यादव, बच्चू यादव, सुल्तान सिंह यादव, गोविंद यादव, कुलदीप यादव, प्रेम शंकर यादव, संतोष यादव, सोमवीर यादव, राजेंद्र सिंह यादव, मोनू यादव, सुनील यादव, गोविंद सिंह यादव, नारायण सिंह यादव, मोहन सिंह यादव, नीतू यादव, अजय यादव आदि लोग मौजूद रहे।
Published on:
03 Jul 2023 04:41 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
