20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जल-जीवन मिशन में कनेक्शन के नाम पर लोगों से वसूली , जेईएन पर लगे आरोप

Jal-Jeevan Mission: धौलपुर. लोगों को घरों तक पीने का पानी पहुंचाने की महत्वाकांक्षी योजना जल-जीवन मिशन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती जा रही है। हालात यह हैं कि मिशन से जुड़े अधिकारियों पर ही लोगों से रिश्वत के रूप में पैसे लेने के आरोप लग रहे हैं। गुरुवार को मनियां क्षेत्र के मांगरौल गांव में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान में ऐसा ही मामला सामने आया है।

2 min read
Google source verification
Recovery from people in the name of connection in Jal-Jeevan Mission, allegations against JEN

जल-जीवन मिशन में कनेक्शन के नाम पर लोगों से वसूली , जेईएन पर लगे आरोप

Jal-Jeevan Mission: धौलपुर. लोगों को घरों तक पीने का पानी पहुंचाने की महत्वाकांक्षी योजना जल-जीवन मिशन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती जा रही है। हालात यह हैं कि मिशन से जुड़े अधिकारियों पर ही लोगों से रिश्वत के रूप में पैसे लेने के आरोप लग रहे हैं। गुरुवार को मनियां क्षेत्र के मांगरौल गांव में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान में ऐसा ही मामला सामने आया है।

यहां कैम्प के दौरान ग्रामीणों ने जल-जीवन मिशन में कनिष्ठ अभियंता पर रिश्वत लेने के आरोप लगाए। लोगों ने शिविर में हंगामा कर दिया। वहां मौजूद उपखंड अधिकारी अनूप सिंह ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया और लिखित में शिकायत देने को कहा। इस पर गांव के सैकड़ों लोगों ने लिखित में शिकायत देकर नल कनेक्शन के नाम पर रिश्वत के तौर पर रुपए लिए जाने और उसकी कोई रसीद नहीं दिए जाने का आरोप लगाया है। लोगों का आरोप है कि कनेक्शन के नाम पर लोगों से पैसे लिए गए। लोगों की शिकायत पर एसडीएम ने मामले में जांच कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह है जल जीवन मिशन

वर्ष 2019 में लॉन्च किया गया यह मिशन वर्ष 2024 तक ‘कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन’ के माध्यम से प्रत्येक ग्रामीण परिवार को प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 55 लीटर पानी की आपूर्ति की परिकल्पना करता है। जल जीवन मिशन का उद्देश्य जल को आंदोलन के रूप में विकसित करना है, ताकि इसे लोगों की प्राथमिकता बनाया जा सके। यह मिशन ‘जल शक्ति मंत्रालय’ के अंतर्गत आता है।

धौलपुर में मात्र 25 फीसदी काम

धौलपुर में एक लाख 81 हजार 497 घर हैं। इनमें से अभी तक मात्र 45827 घरों में ही नल कनेक्शन पहुंच पाया है। यह कुल 25.25 फीसदी है। मिशन का काम शुरू होने के बाद से अभी तक जिले में 39818 घरों में ही कनेक्शन किए गए हैं। इसका अर्थ है कि जिले में मिशन शुरू होने के बाद से मात्र 22.69 फीसदी काम ही हो पाया है।

फोटो... केस एक

शिविर में मांगरौल के लोहरेराम, लक्ष्मीकांत, राधेश्याम, शिवदेई आदि ने शिकायत दी कि जलदाय विभाग की ओर से उनसे 1800-1800 रुपए ले लिए। इसकी कोई रसीद भी नहीं दी गई।

फोटो... केस दो

मांगरौल के बेनीराम, कमलसिंह, राकेश, अतरसिंह आदि ने शिकायत दी की जलदाय विभाग के जेईएन की ओर से उनसे 1800-1800 रुपए लिए गए। लोगों ने रसीद दिलाने अथवा पैसे वापस दिलाने की मांग की है।

फोटो... केस तीन

मांगरौल के प्रदीप शर्मा, मनोज, दाऊदयाल, जयप्रकाश, छोटेलाल आदि ने शिकायत दी कि प्राइवेट व्यक्ति सुंदर सिंह पुत्र कालीचरण ने उनसे 1800-1800 रुपए लिए। लोगों ने पैसे वापस दिलाने की मांग की।

इनका कहना है

शिविर में मांगरौल के बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने नल कनेक्शन के एवज में जेईएन व प्राइवेट व्यक्ति की ओर से पैसे लिए जाने की शिकायत की है। मामले की जांच कराई जा रही है।

- अनूप सिंह, उपखंड अधिकारी, धौलपुर

कमेटी गठित कर मामले की जांच करा रहे हैं। अगर पैसे लिए हैं तो गलत है। जांच में सब साफ हो जाएगा।

- प्रताप सिंह, सहायक अभियंता, पीएचईडी, राजाखेड़ा

हमारे विभाग के रेवेन्यू सेक्शन के बाबू भीमसेन अग्रवाल को ग्रामीणों ने पैसे जमा कराए थे। रसीद देने से पूर्व ही उनकी मौत हो गई। ऐसे में लोगों तक रसीद नहीं पहुंच पाई। ग्रामीणों के पैसे लौटा दिए जाएंगे।

- विजय सिंह, जेईएन, पीएचईडी, राजाखेड़ा