28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेवानिवृत सहायक कृषि अधिकारी ने देह दान का लिया संकल्प

सेवा भारती समिति की प्रेरणा से भरत सिंह वाल्मीकि ने अपने शरीर को समाज एवं देश को समर्पित करने का निश्चय किया है। मेडिकल कॉलेज धौलपुर में परिवार के साथ जाकर देहदान का संकल्प पत्र भरा। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ.दीपक दुबे ने उन्हें देहदान का प्रमाण पत्र प्रदान किया।

less than 1 minute read
Google source verification
सेवानिवृत सहायक कृषि अधिकारी ने देह दान का लिया संकल्प Retired Assistant Agriculture Officer pledged to donate his body

- मेडिकल कॉलेज ने देहदान का प्रदान किया प्रमाण पत्र

धौलपुर. सेवा भारती समिति की प्रेरणा से भरत सिंह वाल्मीकि ने अपने शरीर को समाज एवं देश को समर्पित करने का निश्चय किया है। मेडिकल कॉलेज धौलपुर में परिवार के साथ जाकर देहदान का संकल्प पत्र भरा। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ.दीपक दुबे ने उन्हें देहदान का प्रमाण पत्र प्रदान किया। भरत सिंह राजकीय सेवा में सहायक कृषि अधिकारी पद से सेवानिवृत हैं तथा युवावस्था से ही सेवा कार्य कर रहे हैं। परिवार में पत्नी आशा के अलावा पांच बेटियां हैं। सेवा भारती के जिला मंत्री सुरेश सिंह ने बताया कि भरत सिंह 1995 से सेवा भारती के कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते रहे हैं। उन्होंने सेवा बस्तियों में चिकित्सा प्रकल्प, बाल संस्कार केंद्र, सिलाई केंद्र, मेहंदी प्रशिक्षण केंद्र और सत्संग केंद्र खुलवाए जो आज तक चल रहे हैं। इससे पहले एक दंपती ने भी देहहान का संकल्प लिया था।

देहदान के अवसर पर हरियालों राजस्थान अभियान के तहत आम का उन्नत किस्म का पौधा ट्री गार्ड के साथ जिला चिकित्सालय धौलपुर के परिसर में लगाया। इस अवसर पर आरएसएस के विभाग प्रचारक उत्कर्ष ने बताया कि यह शरीर नश्वर है, देह का दान करके उन्होंने बहुत बड़ा पुनीत कार्य किया है जो लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा। इस अवसर पर भरत सिंह की पत्नी आशा देवी, बेटियां, सुनील नरवार पूर्व पार्षद, राजू पतरोल, श्रवण कुमार, सुनील, राम भरोसी, आरएसएस के जिला प्रचारक रौनक, सह जिला मंत्री रेणु भार्गव, पीएमओ डॉ.विजय सिंह, डॉ. बीडी व्यास, डॉ.संतोष गुप्ता सहायक आचार्य आदि उपस्थित रहे।