15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आठ बस और चलाएगा रोडवेज प्रबंधन,पहली बार धौलपुर से कोटा के मध्य चलेगी बस

धौलपुर. धौलपुर रोडवेज आगार प्रबंधन सोमवार से आठ रोडवेज बसों की सेवाएं और करने जा रहा है। इसके बाद अब रोडवेज बसों की संख्या 21 हो जाएंगी। लॉकडाउन के बाद अभी तक केवल 13 बसें ही संचालित थीं। समय सारिणी प्रभारी धर्मेन्द्र त्यागी ने बताया कि पहली बस धौलपुर से सुबह 5.30 बजे वाया बयाना होकर 12.30 बजे जयपुर पहुंचेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Roadways management will run eight buses and for the first time, bus will run from Dholpur to Kota

आठ बस और चलाएगा रोडवेज प्रबंधन,पहली बार धौलपुर से कोटा के मध्य चलेगी बस

आठ बस और चलाएगा रोडवेज प्रबंधन,पहली बार धौलपुर से कोटा के मध्य चलेगी बस
अब तक 13 बस चालू थीं, अब 21 हो जाएंगी

धौलपुर. धौलपुर रोडवेज आगार प्रबंधन सोमवार से आठ रोडवेज बसों की सेवाएं और करने जा रहा है। इसके बाद अब रोडवेज बसों की संख्या 21 हो जाएंगी। लॉकडाउन के बाद अभी तक केवल 13 बसें ही संचालित थीं। समय सारिणी प्रभारी धर्मेन्द्र त्यागी ने बताया कि पहली बस धौलपुर से सुबह 5.30 बजे वाया बयाना होकर 12.30 बजे जयपुर पहुंचेगी। वहां से 2.20 बजे चलकर शाम 9.20 बसे धौलपुर पहुंचेगी। दूसरी बस धौलपुर से सुबह छह बजे वाया रूपवास होकर दोपहर एक बजे जयपुर जाएगी। वहीं जयपुर से शाम चार बजे चलकर रात 11 बजे धौलपुर पहुंचेगी। तीसरी बस धौलपुर से जयपुर वाया रूपवास सुबह आठ बजे रवाना होगी, जो दोपहर तीन बजे जयपुर पहुंचेगी। जयपुर से रात आठ बजे चलकर सुबह तीन बजे धौलपुर पहुंचेगी। चौथी बस धौलपुर से जयपुर वाया रूपवास रात नौ बजे रवाना होकर सुबह चार बजे जयपुर पहुंचेगी। वहीं जयपुर से 10.40 रवाना होकर शाम 5.40 बजे धौलपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार धौलपुर से जयपुर वाया करौली सुबह दस बजे रवाना होगी, जो शाम पांच बजे जयपुर पहुंचेगी। जयपुर से यह बस शाम 6.30 बजे रवाना होकर वाया रूपवास होकर रात 1.30 बजे धौलपुर पहुंचेगी। छठीं बस धौलपुर से कोटा वाया सवाईमाधोपुर सुबह आठ बजे रवाना होगी, जो शाम 4.30 बजे कोटा पहुंचेगी। वहीं कोटा से सुबह 8 बजे चलकर शाम साढ़े चार बजे धौलपुर पहुंचेगी। सातवीं बस धौलपुर से करौली वाया बाड़ी सुबह 10.45 बजे रवाना होकर 1.45 बजे पहुंचेगी, जो करौली से 2.30 बजे रवाना होकर 5.30 बजे धौलपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार धौलपुर से बसेड़ी वाया बाड़ी शाम छह बजे रवाना होकर साढ़े सात बजे बसेड़ी पहुंचेगी। वहीं बसेड़ी से सुबह 7.30 बजे रवाना होकर सुबह नौ बजे धौलपुर पहुंचेगी।