21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोलियों से गूंजा बीहड़, इंस्पेक्टर से बचकर भाग निकला डकैत निर्भय गुर्जर

धौलपुर. धांय...धांय...धांय...और भाग निकला डकैत निर्भय गुर्जर। जी हां, ऐसा ही कुछ हुआ बुधवार को भैंसना के ताल स्थित बीहड़ों। पुलिस की तड़ातड़ गोलियों के बीच बीहड़ से रपटते हुए डकैत निर्भय गुर्जर भागने में सफल रहा और गोलियों की आवाज से बीहड़ गूंज उठे। यह दृश्य था वेबसीरिज इंस्पेक्टर अविनाश की शूटिंग का।

less than 1 minute read
Google source verification
Rugged with bullets, dacoit escaped from inspector, Nirbhay Gurjar

गोलियों से गूंजा बीहड़, इंस्पेक्टर से बचकर भाग निकला डकैत निर्भय गुर्जर

गोलियों से गूंजा बीहड़, इंस्पेक्टर से बचकर भाग निकला डकैत निर्भय गुर्जर
वेबसीरीज इंस्पेक्टर अविनाश की बीहड़ों में चल रही शूटिंग

धौलपुर. धांय...धांय...धांय...और भाग निकला डकैत निर्भय गुर्जर। जी हां, ऐसा ही कुछ हुआ बुधवार को भैंसना के ताल स्थित बीहड़ों। पुलिस की तड़ातड़ गोलियों के बीच बीहड़ से रपटते हुए डकैत निर्भय गुर्जर भागने में सफल रहा और गोलियों की आवाज से बीहड़ गूंज उठे। यह दृश्य था वेबसीरिज इंस्पेक्टर अविनाश की शूटिंग का। इस सीन को बुधवार को बीहड़ों मे फिल्माया गया। यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर बने रणदीप सिंह हुड्डा ने डकैत निर्भय पर गोलियों की बौछार की। सीन को फिल्माने के लिए कई बार रिटेक करना पड़ा। इस सीन को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ लगी रही।
वेबसीरीज में रणदीप हुड्डा एनकाउण्टर स्पेशलिस्ट बने हैं। जिसे नीरज पाठक निर्देशित कर रहे हैं।
सीमा परिहार को रोल निभा रही हैं दीप्ति धौत्रे
वेबसीरिज में मुम्बई निवासी अभिनेत्री दीप्ति धौत्रे डकैत निर्भय की साथी सीमा परिहार का रोल निभा रही हैं। धौत्रे ने बताया कि उन्होंने इसके लिए यहां गांवों में रहकर कई दिनों तक स्थानीय भाषा सीखी हैं। साथ ही उनका रहन-सहन सीखा है। इसका एक ही अलग ही अनुभव था। उन्होंने बताया कि यह उनकी इच्छा थी कि वे इस प्रकार का रोल निभाएं। जिसे वे इस वेबसीरीज से पूरा कर रही हैं। उनको यह रोल निभा कर बहुत अच्छा अनुभव हो रहा है।
उन्होंने अभी तक आठ मराठी फिल्मों में काम किया है। वहीं एक हिन्दी फिल्मी धारा 302 में भी अभिनेत्री का रोल निभाया है।

एटीएस अधिकारी बने हैं शालीन भनोट
वेबसीरीज में अभिनेता शालीन भनोट यूपी एटीएस के अधिकारी बने हैं। जो निर्भय गुर्जर डकैत को पकडऩे में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। उनका कहना था कि बीहड़ों का एक अलग ही अनुभव है।