17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सजना के लिए सजने लगी सजनी, ब्यूटी पार्लरों में एडवांस बुकिंग

- इस बार सजने-संवरने का बढ़ा क्रेज - बाजार में दिनभर रहा खरीदारी का दौर  

2 min read
Google source verification
Sajni started dressing up for Sajna, advance booking in beauty parlors

सजना के लिए सजने लगी सजनी, ब्यूटी पार्लरों में एडवांस बुकिंग

धौलपुर. करवाचौथ का पर्व को कुछ ही दिन बचे हुए है। तो महिलाएं खुद को खूब तैयार करने लगी है। उनके अंदर सुंदर दिखने की चाह होती है। करवाचौथ के लिए महिलाओं का उत्साह भी खासा है। उनका कहना है, सजना है मुझे सजना के लिए। ब्यूटीशियन से सजने-संवरने का क्रेज सिर चढकऱ बोल रहा है तो मेहंदी लगवाने की होड़ लगी है। कहीं घर पर ब्यूटीशियन को बुलाया जा रहा है तो कोई पहले से ही ब्यूटी पार्लर में टाइम बुक करा रहा है। सबसे अधिक फेशियल की डिमांड है। इसमें कई तरह की वैरायटी हैं और सबका चार्ज भी अलग-अलग है। ग्लो के लिए ओ थ्री प्लस, लोटस गोल्ड सिन, सिल्वर, इनकाया आदि अन्य कई ऐसे फेशियल हैं जिन्हें महिलाएं करा रही हैं।

करवाचौथ के त्योहार को लेकर बाजार में महिलाओं की काफी भीड़ दिख रही है। महिलाएं खरीदारी में काफी उत्साह दिख रहा है। शहर के ब्यूटीपार्लरों पर महिलाएं पूरे दिन अपने अपने सजना के लिए सजती दिखीं। नव दुल्हन भी पहली बार करवाचौथ पर व्रत रखने के लिए काफी उत्साह में नजर आ रही है। ब्यूटी पार्लर पर पहले से महिलाएं बुकिंग कराकर पहुंच रही है। बाजार सुबह से लेकर शाम तक महिलाओं की भीड़ से गुलजार लग रहे है। बाजार में साड़ी, चूड़ी, कॉस्मेटिक, ज्वेलर्स तथा ब्यूटी पार्लरों पर सर्वाधिक भीड़ रही। रविवार को पूरे दिन बाजार गुलजार बना रहा।

इस बार ब्यूटी पार्लरों का चलन पिछले दो वर्षों में बड़ी तेजी से बड़ा है। हालांकि शहर व कस्बा की महिलाएं सजने के लिए ब्यूटी पार्लर पहुंच रही है। ग्रामीण पार्लरों में शादी विवाह तथा अन्य आयोजनों के दौरान साज-सज्जा के लिए महिलाएं पहुंचती थी। अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी ब्यूटीपार्लर की मांग होने लगी है। ब्यूटीपार्लर संचालिका श्वेता तिवारी कहती हैं कि मेकअप का ट्रेंड बदल गया है। अब हर वर्ग की महिलाएं खूबसूरत दिखने की चाह रखने लगी हैं। यही वजह है कि पार्लरों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है।