24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शनिवार को रहेगी मस्ती की पाठशाला, स्कूलों में ‘नो बैग डे’

- स्कूलों में पांच दिन होगी पढ़ाई, छठे दिन खेलकूद और गतिविधियां धौलपुर. मुख्यमंत्री द्वारा घोषित शनिवार को नो बैग डे की क्रियान्विति शिक्षण सत्र 22-23 में करने की तैयारी शिक्षा विभाग ने पूरी कर ली है। इस बार जारी शिविरा कैलेंडर में बाकायदा शनिवार को नौ बैग डे मनाने की पूरी रूपरेखा जारी की गई है।

2 min read
Google source verification
School of fun will be on Saturday, 'No Bag Day' in schools

शनिवार को रहेगी मस्ती की पाठशाला, स्कूलों में ‘नो बैग डे’

शनिवार को रहेगी मस्ती की पाठशाला, स्कूलों में ‘नो बैग डे’

- स्कूलों में पांच दिन होगी पढ़ाई, छठे दिन खेलकूद और गतिविधियां

धौलपुर. मुख्यमंत्री द्वारा घोषित शनिवार को नो बैग डे की क्रियान्विति शिक्षण सत्र 22-23 में करने की तैयारी शिक्षा विभाग ने पूरी कर ली है। इस बार जारी शिविरा कैलेंडर में बाकायदा शनिवार को नौ बैग डे मनाने की पूरी रूपरेखा जारी की गई है। इसके अनुसार अब स्कूलों में सप्ताह में सोमवार से शुक्रवार पांच दिन पढ़ाई होगी। शनिवार को कोई भी बच्चा स्कूल में बैग लेकर नहीं आएगा। इस दिन स्कूलों में सिर्फ खेलकूद गतिविधियां विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं तथा उत्सव आदि मनाएं जाएंगे।

हर शनिवार की गतिविधि निर्धारित

जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक केदार गिरि गोस्वामी ने बताया कि शिक्षण सत्र 22-23 के शिविरा कैलेंडर में बाकायदा हर शनिवार की गतिविधियां निर्धारित कर दी गई है। स्कूलों में उसी के अनुसार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। महीने के पहले शनिवार को ‘राजस्थान को पहचानें कार्यक्रम’ में अपने राज्य के बारे में जानकारी देने वाले कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। तीसरे शनिवार को ‘खेलेगा राजस्थान तो बढ़ेगा राजस्थान’ की थीम पर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी, जिसमें सलोतिया, कबड्डी, कुश्ती जैसे स्थानीय खेल बच्चों को खिलाएं जाएंगे। सप्ताह के चौथे शनिवार को ‘मैं वैज्ञानिक बनूंगा’ की थीम पर विज्ञान से जुड़ी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। सप्ताह में पांचवां शनिवार हो तो उस दिन ‘बाल सभा मेरे अपनों के साथ’ परिवार और परिजनों के साथ व्यवहार तथा समय व्यतीत करने जैसी प्रतियोगिताओं के आयोजन होंगे।

अंकुर से लेकर उन्नति तक के समूह

नो बैग डे के दिन कक्षावार समूह के नाम भी निर्धारित किए हैं, जिसमें पहली-दूसरी के बच्चों के समूह को अंकुर नाम दिया गया है। तीसरी से पांचवी तक के विद्यार्थियों का समूह प्रवेश कहलाएगा। छठी से आठवीं तक विद्यार्थियों के समूह को दिशा नाम से जाना जाएगा, तो नवीं तथा दसवीं के बच्चों का समूह क्षितिज कहलाएगा। ग्यारहवीं तथा बारहवीं के विद्यार्थियों का समूह उन्नति के नाम से पहचाना जाएगा।

उत्सव और जयंती शनिवार को मनेंगी

निर्धारित गतिविधियों के अलावा संबंधित सप्ताह में आने वाले उत्सव तथा जयंती शनिवार को ही मनाई जाएंगी। यानी विभाग की भावना सोमवार से रविवार तक आने वाले उत्सव तथा जयंती उस दिन नहीं मनाकर केवल शनिवार को ही मनाए जाने की है। सोमवार से शुक्रवार तक केवल शिक्षण गतिविधियों का ही संचालन किया जाएगा, तो शनिवार को सभी तरह की सह शैक्षिक गतिविधियों के आयोजन किए जाएंगे।

इनका कहना है

जिले में शनिवार को नो बैग डे पर काम शुरू हो गया है। शनिवार को बच्चे खेलकूद व अन्य गतिविधियों में हिस्सा लेंगे। इससे उनका चौतरफा विकास होगा।

- केदार गिरि गोस्वामी, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक, धौलपुर