16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्काउट गाइड दल पाली के रोहट के लिए रवाना, राष्ट्रीय जम्बूरी में होंगे शामिल

18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी की मेजबानी इस बार राजस्थान करेगा। 67 साल बाद प्रदेश को यह मौका मिला है।

2 min read
Google source verification
स्काउट गाइड दल पाली के रोहट के लिए रवाना, राष्ट्रीय जम्बूरी में होंगे शामिल

स्काउट गाइड दल पाली के रोहट के लिए रवाना, राष्ट्रीय जम्बूरी में होंगे शामिल

धौलपुर. 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी की मेजबानी इस बार राजस्थान करेगा। 67 साल बाद प्रदेश को यह मौका मिला है। पाली जिले के रोहट में आगामी 4 से 10 जनवरी 2023 तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय जम्बूरी में 400 विदेशियों समेत देशभर के विभिन्न राज्यों से करीब 35 हजार स्काउट और गाइड भाग ले रहे हंै। जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने जिले से 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी में भाग लेने के लिए 54 स्काउट गाइड के छात्रा छात्राओं सहित 6 अध्यापक. अध्यापिकाओं की बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से भाईचारा और आपसी सहयोग का संदेश मिलता है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की यह जम्बूरी प्रदेश में स्काउट एवं गाइड का अब तक का सबसे बड़ा आयोजन होगा। इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश गर्ग सहित संबंधित अध्यापक एवं अध्यापिकाएं मौजूद रहे।


ग्राम सभा पंचायतीराज की आधारशिला

स्मार्ट विलेज धनौरा में ग्राम पंचायत की बैठक का आयोजन डॉ.सत्यपाल मीना एडिशनल कमिश्नर इनकम टैक्स की उपस्थिति में हुआ। सदस्यों को बताया कि ग्राम पंचायत की बैठक में सदस्यों की सक्रिय भागीदारी पंचायत राज व्यवस्था को सुदृढ़ एवं ग्रामीण विकास को गति प्रदान कर सकती है। इसलिए ग्राम सभा के सदस्यों का ग्राम सभा की बैठक में जाना न केवल उनका अधिकार ही है। बल्कि उनका कत्र्तव्य भी है। अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रत्येक ग्राम सभा के सदस्य को अपने अधिकार और कर्तव्य के प्रति जागरूक रहना ग्राम पंचायत के विकास एवं सतत् प्रगति के लिए नितांत आवश्यक है। अध्यक्षता कर रहे सरपंच प्रतिनिधि किशन और अर्जुन सिंह ने ग्राम पंचायत सदस्यों के समक्ष अब तक किए गए विकास कार्यों ग्राम का वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत किया तथा पिछले वित्तीय वर्ष के प्रशासनिक प्रतिवेदन को रखा ग्राम विकास अधिकारी जितेंद्र मीना ने पिछले वर्ष के विकास सम्बंधी कार्यों पर समीक्षा करने, चालू वित्तीय वर्ष में शुरू किए जाने वाले प्रस्तावित विकास कार्यक्रम पर अपने सुझाव रखे तथा उपस्थित ग्राम पंचायत के गांवों से विकास कार्यों के प्रस्ताव लिए साथ ही निगरानी समिति की रिपोर्ट पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में डॉ. मीना ने बताया कि ग्राम सभा पंचायती राजप्रणाली की आधारशिला है प्रत्येक पंचायत क्षेत्र स्तर पर ग्राम सभा का गठन होता है जिसमें ग्राम पंचायत के मतदाता सदस्य होते हैं जिसकी वर्ष में न्यूनतम चार बैठक करना आवश्यक है उन्होंने बताया कि ग्राम सभा की योजनाओं के प्रस्तावों पर जानकारी तथा पास हुए प्रस्तावों की खुली चर्चा समीक्षा व अगले वर्ष के प्रस्तावित कार्यक्रम व ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लान जीपीडीपी पेश किए जाते हैं।