19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोविड वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू, कलक्टर ने लगवाया मंगल टीका

धौलपुर. जिले में कोविड वैक्सीनेशन का दूसरा चरण गुरुवार से शुरू हुआ। इस दौरान जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने जिला अस्पताल स्थित एमटीसी केन्द्र टीकाकरण स्थल में सुबह कोविड की वैक्सीन लगवाई।

2 min read
Google source verification
 Second phase of Kovid vaccination started, collector has installed Mangal Tika

कोविड वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू, कलक्टर ने लगवाया मंगल टीका

कोविड वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू, कलक्टर ने लगवाया मंगल टीका

- अपनी बारी आने पर टीकाकरण अवश्य करवाएं-कलक्टर
जिले के राजस्व अधिकारियों व कर्मचारियों ने लगवाया कोविड टीका
धौलपुर. जिले में कोविड वैक्सीनेशन का दूसरा चरण गुरुवार से शुरू हुआ। इस दौरान जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने जिला अस्पताल स्थित एमटीसी केन्द्र टीकाकरण स्थल में सुबह कोविड की वैक्सीन लगवाई।
जिला कलक्टर ने वेक्सीनेशन के बाद बताया कि कोविड वेक्सीनेशन पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि लोगों के जीवन को बचाने के लिए यह सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है। जिला कलक्टर ने इस मौके पर चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों से अपील करते हुए कहा कि वह अपनी लड़ाई इसी प्रकार जारी रखें। धौलपुर को कोविड से सुरक्षित करने के उनके प्रयास रंग ला रहे हैं। जिला टीकाकरण के मामले में पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर काबिज है।
दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण
जिला कलक्टर ने बताया कि पहले चरण में 16 जनवरी को हैल्थ केयर वॅारियर्स के लिए टीकाकरण शुरू हुआ। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों ने कोविड मैनेजमेंट कार्य किया। अब आमजन में विश्वास पैदा हो, इसके लिए सबसे पहले वेक्सीनेशन कराया। उन्होंने बताया कि वेक्सीनेशन का सुखद परिणाम सामने आ रहा है। उन्होंने बताया कि गुरूवार को कोविड वेक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हुआ है। इसमें फ्रंट लाइन वर्कर्स का कोविड वेक्सीनेशन हो रहा है। इसमें जिले में जिला कलक्टर, अतिरिक्त जिला कलक्टर, उपखण्डों में उपखण्ड अधिकारी, राजस्व विभाग के कर्मचारी, पुलिस, निगम, पटवारी, पैरामिलेट्री फोर्स के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है।
जिला कलक्टर ने बताया कि दूसरे चरण के बाद तीसरे चरण में 50 वर्ष से ऊपर व गंभीर बीमारी वाले लोग जिनको कोविड का खतरा है, उनके लिए केन्द्र व राज्य सरकार के निर्धारित मापदण्ड के अनुसार वेक्सीनेशन कार्य करवाएंगे।
इनका हुआ टीकाकरण
उन्होंने बताया कि एमटीसी केन्द्र पर अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेंद्र कुमार वर्मा, उपखंड अधिकारी भारती भारद्वाज, तहसीलदार भगवत शरण त्यागी सहित अन्य अधिकारियों व राजस्वकर्मियों ने भी वेक्सीन लगवाया।
इस प्रकार रही टीकाकरण प्रक्रिया
जिला अस्पताल स्थित एमटीसी केन्द्र में वेक्सीनेशन के दौरान सबसे पहले आने वाले को सैनेटाइज कर व टेम्परेचर लिया गया व वेटिंग रूम में बिठाया। फिर टीकाकरण रूम से टीका लगता व उसके बाद आब्जर्वेशन रूम में उनका टेम्परेचर लेकर 28 दिन बाद पुन: टीका लगाने की जानकारी देते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान सरकार द्वारा प्रकाशित पेम्पलेट दिया गया। जिसमें टीकाकरण की जानकारी दी गई व आधा घण्टे टीका लगाने वाले का बैठाया गया।
इस दौरान पीएमओ डॉ. समरवीर सिंह सिकरवार, आरसीएचओ डॉ. शिवकुमार शर्मा, डॉ. आरपी त्यागी सहित अन्य मौजूद रहे।