16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सब्सिडी वाला सिलेंडर लेने के लिए अब सीडिंग अनिवार्य

सब्सिडी वाला सिलेंडर प्रदान करने वाली तमाम गैस एजेंसियों ने बताया कि सरकार के आदेश अनुसार अब ऐसे उपभोक्ता जिन्हें 450 रुपए में गैस सिलेंडर लेना है। उन्हें अपने जन आधार कार्ड से एलपीजी आईडी की केवाईसी करना अनिवार्य है। ऐसी ही स्थिति में उन्हें सब्सिडी वाला सिलेंडर दिया जाएगा जिसके लिए 30 नवंबर अंतिम दिनांक है।

2 min read
Google source verification
सब्सिडी वाला सिलेंडर लेने के लिए अब सीडिंग अनिवार्य Seeding now mandatory to get subsidized cylinder

आधार और राशन कार्ड सहित जनाधार से जुड़ेगा एलपीजी नंबर

30 नवंबर आखिरी तारीख, बिना जानकारी के लोग परेशान

dholpur, बाड़ी. जहां सरकारें विभिन्न योजनाओं के नाम पर वोट बटोरती है तो वहीं इन तमाम योजनाओं की सच्चाई यह है कि स्थानीय लोगों का इसका लाभ लेने के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वर्तमान सरकार ने भी चुनाव से पूर्व सब्सिडी वाला उज्ज्वला योजना के तहत 450 रुपए में सिलेंडर देने की बात कही थी। मगर अब उक्त सिलेंडर को प्राप्त करने के लिए तमाम तरह की बंदिशें लगा दी हैं जिसके चलते उपभोक्ता इसका लाभ नहीं ले पा रहे तो वहीं तमाम तकनीकी कारणों एवं जानकारी के अभाव में भी लोग परेशान हैं।

सब्सिडी वाला सिलेंडर प्रदान करने वाली तमाम गैस एजेंसियों ने बताया कि सरकार के आदेश अनुसार अब ऐसे उपभोक्ता जिन्हें 450 रुपए में गैस सिलेंडर लेना है। उन्हें अपने जन आधार कार्ड से एलपीजी आईडी की केवाईसी करना अनिवार्य है। ऐसी ही स्थिति में उन्हें सब्सिडी वाला सिलेंडर दिया जाएगा जिसके लिए 30 नवंबर अंतिम दिनांक है। मगर जानकारी के अभाव में बड़ी संख्या में उपभोक्ता इसे लेकर असमंजस की स्थिति में है जिससे कई लोग इस योजना का लाभ नहीं ले पा रहे।

तमाम उपभोक्ताओं के जन आधार कार्ड नहीं अपडेट

प्रदेश सरकार सब्सिडी वाला सिलेंडर लेने के लिए तुगलकी फरमान तो जारी कर दिया, मगर इसका खामियाजा स्थानीय उपभोक्ताओं को उठाना पड़ रहा है। क्योंकि अधिकतर ऐसे उपभोक्ता हंै जिनके जन आधार कार्ड अपडेट ही नहीं है तो वहीं शहर के तमाम बड़े विभागों के आला अधिकारियों के पद रिक्त होने के चलते अपडेट करने के बावजूद भी अप्रूव्ड नहीं हो रहे। जिसके चलते वह जन आधार से अपनी गैस कनेक्शन डायरी को नहीं जोड़ पा रहे साथ ही कई उपभोक्ताओं की शिकायत है कि एलपीजी आईडी का भी पता नहीं चल पा रहा। क्योंकि न तो उन्हें यह मालूम है कि एलपीजी आईडी उन्हें कौन उपलब्ध कराएगा और कई उपयोगिता ऐसे भी है जिनकी एलपीजी आईडी तो उनके पास है मगर वह इनवेलिड बोल रही है।