
आईसीयू वार्ड में ताला लटका देख भडक़े डीसी, लगाई फटकार
धौलपुर. संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा एक दिवसीय दौरे पर राजाखेड़ा पहुंचे और राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में जानकारी ली। संभागीय आयुक्त ने उपखंड कार्यालय में निरीक्षण कर ब्लॉक लेवल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि योजना का लाभ प्रत्येक नागरिक तक पहुंचे। इसमें लापरवाही नही बर्दाश्त की जाएगी। उसके बाद शहीद राघवेंद्र सिंह चिकित्सालय का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां चिकित्सकों से अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। जहां आईसीयू वार्ड में ताला लटका देख नाराजगी जताई। मात्र शक्ति की योजनाओ में देरी मिलने पर भी जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। चिकित्साकर्मियों को कहा कि यह जनता के लिए सबसे संवेदनशील विभाग है। इसमे मानवीयता ओर सेवा के गुण की पालना सर्वाधिक आवश्यक है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।
इंदिरा रसोइयों ओर शहरी मनरेगा की जांच
आयुक्त ने इंदिरा रसोइयों की भी जांच कर भोजन की गुणवत्त की जांच की। रोटी में नाराजगी जताई। और कड़े निर्देश दिए। शहरी मनरेगा योजना में करीलकी मार्ग पर पटरी सफाई कार्य में मजदूरों की कमी और कार्य की गुणवत्ता को सुधार करने के निर्देश दिए।
उड़ीसा से करौली ले जाया जा रहा 500 किलो गांजा पकड़ा
जयपुर आयुक्तालय की स्पेशल टीम और बाड़ी सदर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी को लेकर बड़ी कार्रवाई की। टीम ने एक पिकअप गाड़ी से करीब 500 किलो गांजा जब्त किया है। पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने पिकअप को एस्कोर्ट कर रही कार को भी जब्त किया है। गांजा उड़ीसा से लेकर करौली की तरफ ले जाना बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस अभी मामले में ज्यादा कुछ बताने से कतरा रही है। उधर, देर शाम एसपी मनोज कुमार थाने पहुंचे और कार्रवाई की जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि जयपुर से सूचना मिली कि एक पिकअप गाड़ी में बाड़ी के रास्ते मादक पदार्थ की बड़ी खैप ले जाई जा रही है। जिस पर पुलिस अधीक्षक सिंह ने स्थानीय टीम को अलर्ट किया और सीओ बाड़ी मनीष शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया। कार्रवाई के लिए बाड़ी सदर, क्यूआरटी और जयपुर की टीम संयुक्त रूप से इलाके में नाकाबंदी की। पुलिस टीम ने बिजौली चौकी पर नाकाबंदी में एक संदिग्ध पिकअप गाड़ी को जांच के लिए रूकवाया। वहीं, पुलिस इस गाड़ी को एस्कोर्ट कर रही एक कार को भी जब्त कर पंाच आरोपी लेखराज मीणा उर्फ मोनू निवासी गुडगांव मंडावरा सपोटरा करौली, देशराज मीणा निवासी भोजपुरा थाना सपोटरा, करौली, अमजद निवासी बड़ी उदई काली मस्जिद के पास गंगापुर सिटी सवाई माधोपुर, वाकिफ निवासी बड़ी उतई बड़ी मस्जिद के पास गंगापुर सिटी सवाई माधोपुर व साबिर खान निवासी राजीव कॉलोनी गंगापुर सिटी सवाई माधोपुर को हिरासत में लिया है।
Published on:
18 Mar 2023 08:56 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
