21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीवरेज बनी मुसीबत, घरों के सामने जमा हो रहा गंदा पानी

धौलपुर. शहर में लोग आकर बसे तो उन्हें लगा की अब उन्हें बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। लेकिन नवीन कॉलोनियों में बसे लोगों को हर रोज नई परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। शहर में कई कॉलोनियों में सीवरेज का पानी सडक़ों निकल कर आ रहा है।

2 min read
Google source verification
सीवरेज बनी मुसीबत, घरों के सामने जमा हो रहा गंदा पानी

सीवरेज बनी मुसीबत, घरों के सामने जमा हो रहा गंदा पानी

धौलपुर. शहर में लोग आकर बसे तो उन्हें लगा की अब उन्हें बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। लेकिन नवीन कॉलोनियों में बसे लोगों को हर रोज नई परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। शहर में कई कॉलोनियों में सीवरेज का पानी सडक़ों निकल कर आ रहा है। जिससे गंदगी व दुर्गंध से लोगों का जीना दूभर हो रहा है। हाल ये है कि लोगों के घरों के सामने से सीवरेज का गंदा पानी निकल कर बहा रहा है।

नगर परिषद में शिकायत करने पर कई दिनों तक कोई सुनवाई नहीं होती है। फिर कर्मचारी आते हैं तो खानापूर्ति कर चले जाते हैं। गौतरलब रहे कि शहर बेहतर पानी निकासी के लिए सीवरेज व्यवस्था की गई थी। लेकिन कामकाज के दौरान सीवरेज का लेबल सही नहीं होने से आज भी सीवरेज का पानी आगे नहीं पड़ पाता है। साथ ही सफाई नहीं होने से उसमें गाद भर गई है जिससे गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सडक़ों पर आ जाता है। इसको लेकर गत दिनों नगर परिषद की हुई बैठक में कुछ पार्षदों से बकायदा मुद्दों उठाकर अधिकारियों का अवगत कराया लेकिन इसके बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।

दुर्गंंध से आमजन परेशान, निकलना दूभर

यहां बाड़ी रोड स्थित न्यू आदर्श नगर कॉलोनी के मुरारी लाल दुबे ने बताया कि सडक़ों पर भरा सीवरेज का पानी अब लोगों के लिए मुसीबत बन रहा है। कॉलोनी के लोगों ने बताया कि हवा में इसकी दुर्गध अब घरों में पहुंचने लगी है। जिससे घर में दुर्गध हो जाती है। सांस लेना मुश्किल हो रहा है। इसको लेकर कई बार नगर परिषद को जानकारी दी। लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया।

इन कॉलोनी में हालात खराब

शहर के दारा सिंह कॉलोनी, हुण्डावाल, जगदम्बा कॉलोनी, राजाखेड़ा बाइपास कॉलोनी, कृष्णा कॉलोनी, सीताराम कॉलोनी व अयोध्या कुंज कॉलोनी समेत अन्य में सीवरेज की सफाई नहीं होने से स्थानीय लोग परेशान हैं। गंदा पानी सडक़ पर आ रहा है। जिससे लोग निकल तक नहीं पा रहे हैं। यहां पर रहने वाले लोगों को बीमारी होने की आशंका सता रही है। यहां पर खाली पड़े भूखण्ड में सीवरेज का गंदा पानी भरा हुआ है। जिससे लोग परेशान हैं। कई बार शिकायत करने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

लाखों की मशीन का नहीं हो रहा सद्पयोग

जहां-जहां कॉलोनियों में स्थिति बुरी बनी हुई है। लोगों का आरोप है कि सीवरेज साफ करने के लिए नगर परिषद ने सुपर सकर मशीन को लाखों रुपए की लागत से खरीदा गया है। जिससे सीवरेज की सफाई हो सके। लेकिन ठेकेदार सुपर सकर मशीन को निजी कार्य में प्रयोग कर रहे हैं। सफाई न होने से मकानों के आसपास गंदा पानी भरा हुआ है। उधर, नगर परिषद प्रशासन के ध्यान नहीं देने से लोगों में नाराजगी बनी हुई है।