22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शरद महोत्सव: दर्शकों की भीड़ देख कॉमेडियन कृष्णा हुए गदगद

#Sharad Mahotsav 2022 dholpur: धौलपुर. शरद महोत्सव 2022 में संस्कृति इवेंट की ओर से द ग्रेट लाफ्टर शो में कॉमेडियन एवं एक्टर कृष्णा अभिषेक एवं राजीव ठाकुर ने हास्य व्यंग्य से दर्शकों को ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया।

2 min read
Google source verification
Sharad Mahotsav: Comedian Krishna gets giddy after seeing the crowd of spectators

शरद महोत्सव: दर्शकों की भीड़ देख कॉमेडियन कृष्णा हुए गदगद

शरद महोत्सव: दर्शकों की भीड़ देख कॉमेडियन कृष्णा हुए गदगद

#Sharad Mahotsav 2022 dholpur: धौलपुर. शरद महोत्सव 2022 में संस्कृति इवेंट की ओर से द ग्रेट लाफ्टर शो में कॉमेडियन एवं एक्टर कृष्णा अभिषेक एवं राजीव ठाकुर ने हास्य व्यंग्य से दर्शकों को ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया। बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शकों ने कॉमेडियन कृष्णा का तालियां बजाकर अभिवादन किया। इससे पहले नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह ने अतिथि अपर सत्र एवं न्यायाधीश रविकांत जिंदल, जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल, जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी चेतन चौहान, रोहिल सरीन, अभिनव बैरी, दीपाली, रूपाली का स्वागत कर स्मृति चिह्न भेंट किए।

सभापति ने कहा कि धौलपुर के विकास के लिए भी आप लोगों की सामूहिक भागीदारी जरूरी है जिससे विकास के क्षेत्र में नई इबारत लिखी जा सके। कार्यक्रम में मुंबई की आरबीएम डांस ग्रुप ने देवा श्री गणेशा देवा श्री गणेशा गाने पर डांस की प्रस्तुति दी। वहीं कॉमेडियन राजीव ठाकुर ने चुटकुले सुना कर लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया। राजीव ने एकता कपूर पर सुनाते हुए कहा कि एकता कपूर कपूर बनकर घर घर को उड़ा रही है, उसने दिया बाती ऐसा सीरियल बनाया जो 12 साल तक चला। ऐसा क्या डाला उसने दिए में जो 12 साल तक चला।

ठाकुर ने कहा कि जिंदगी में सब कुछ औरतों के हिस्से में आया है, मर्द के हिस्से में कुछ नहीं आया है। करवा चौथ के दिन महिला अपने पति से कहती है साड़ी लेकर आना नहीं तो मैं पानी पी लूंगी। लेकिन चांद देखने की ड्यूटी सिर्फ मर्द को दे रखी है। इसके बाद कृष्णा अभिषेक एक डांस के साथ स्टेज पर आए जिन्हें देखकर दर्शकों ने उनका तालियां बजाकर अभिवादन किया। कृष्णा ने गाना चलाओ न नैनों से वाण रे, कहीं निकल न जाए हमारी बॉडी से प्राण रे पर डांस की जबरदस्त प्रस्तुति दी। जॉनी जॉनी हां जी तूने पी है न जी, मुंह को खोलो हां जीए झूंठ बोलियां न जी गाने पर शानदार डांस की प्रस्तुति दी।

इसके बाद कृष्णा ने धौलपुर की ऑडियंस की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के बाद पहली बार इतनी ऑडियंस देखी है। कृष्णा अभिषेक और राजीव ने मिमिक्रिरी करते हुए कहा कि कश्मीर का मामला सुलझ सकता है पर कश्मीरा का नहीं। कृष्णा ने कहा जब हम धौलपुर आए और एक होटल में ठहरे तो राजीव बोलता है मैं बड़ा कलाकार हूं इस छोटे से रूम मैं नहीं रुकूंगा। जब मैंने यानि की कृष्णा ने कहा ये कमरा नहीं है ये तो लिफ्ट है। इस पर सभी हंसने पर मजबूर हो गए। डॉक्टर, पेसेंट और मुगले आजम की मिमिक्रिरी की।

इसके बाद कृष्णा अभिषेक ने सपना चौधरी बनकर लोगों को खूब ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया। कृष्णा ने कहा धौलपुर में दो चीज मशहूर हैं मुर्गी के अंडे और कोबरा के डंडे। इसके बाद कृष्णा अभिषेक ने स्टेज पर स्वयंवर रचाया। वहीं मुंबई की आरबीएम डांस ग्रुप ने कई गीतों पर नृत्यों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर एएसपी बचन सिंह मीणा, सीओ, थाना प्रभारी अनिल जसोरिया, उप सभापति माया शर्मा, उपसभापति प्रतिनिधि महेश शर्मा, प्रतिपक्ष नेता कुक्कू शर्मा, अधिशासी अभियंता बृजमोहन सिंघल, जेईएन आशीष, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक प्रकाश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।