
माता मंदिर में अज्ञात जनों ने शिवलिंग किय खण्डित, ग्रामीणों ने जताया आक्रोश
माता मंदिर में अज्ञात जनों ने शिवलिंग किय खण्डित, ग्रामीणों ने जताया आक्रोश
dholpur, बसेड़ी. थाना इलाके गांव महू का नगला में अज्ञात जनों ने गांव के बीचों-बीच स्थित माता मंदिर में शिव परिवार में स्थापित शिवलिंग को खंडित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। सूचना पर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। पुलिस ने गांव में ऐतियातन के तौर पर कुछ पुलिसकर्मी तैनात कर मामले को शांत कराया है।
ग्रामीणों के अनुसार बुधवार देर शाम अज्ञात जनों ने गांव में माता मंदिर में मौजूद शिव परिवार में स्थापित शिवलिंग को मंदिर में ही लगे पीतल के घंटे तोडक़र खंडित कर दिया। जब शाम को आरती का समय हुआ तो गांव के लोगों को इसकी जानकारी हुई। जिससे ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई और नाराजगी जताई। गुरुवार सुबह तहसीलदार एवं थाना प्रभारी गिर्राज प्रसाद मौके पर पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी ली। थाना प्रभारी गिर्राज सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया गांव में एक ही समुदाय विशेष के लोग निवास करते हैं। जिसमें सौहार्द वातावरण बिगड़े जाने की ऐसी कोई बात नहीं है। कुछ शरारती लोग की ओर से घटना कारित होना प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है मंदिर के पास दो पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। ग्रामीणों को समझाइश कर मूर्ति स्थापित कराने की बात कहकर मामला शांत कराया।
Published on:
08 Sept 2023 04:00 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
