22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साहब…सुनाई नहीं दे रहा, जिला कलक्टर ने मंगवा कर लगवाया श्रवण यंत्र

जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने उपखंड बाड़ी की ग्राम पंचायत मत्सूरा में जनसुनवाई की। जनसुनवाई में जब परिवादी श्रीराम गुर्जर ने जमाबन्दी में नाम व जाति संशोधन के लिए परिवाद दर्ज कराया तो मौके पर ही रेकॉर्ड में जांच कराकर परिवाद का निस्तारण कराया।

less than 1 minute read
Google source verification
साहब...सुनाई नहीं दे रहा, जिला कलक्टर ने मंगवा कर लगवाया श्रवण यंत्र Sir... I am not able to hear, the District Collector ordered a hearing aid and got it installed

- अधिकारी परिवादों को सहानुभूति के साथ सुने

- जिला कलक्टर ने मत्सूरा में की जनसुनवाई

धौलपुर. जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने उपखंड बाड़ी की ग्राम पंचायत मत्सूरा में जनसुनवाई की। जनसुनवाई में जब परिवादी श्रीराम गुर्जर ने जमाबन्दी में नाम व जाति संशोधन के लिए परिवाद दर्ज कराया तो मौके पर ही रेकॉर्ड में जांच कराकर परिवाद का निस्तारण कराया। वहीं परिवादी राजू ने दर्ज कराए गए राशन कार्ड के आधार सीडिंग मामले का भी मौके पर ही निस्तरण कराया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृति के मामलों में जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी को समुचित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। छावरी का पुरा के परिवादियों की संयुक्त फरियाद पर जिला कलक्टर ने रास्तों पर से अतिक्रमण हटवाए जाने के मामले में उपखण्ड अधिकारी को समुचित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। जनसुनवाई के दौरान सार्वजनिक हित के कई परिवाद प्राप्त हुए जिन पर जिला कलक्टर ने सभी संबंधित विभागों को समुचित कार्यवाही कर समाधान के लिए निर्देश दिए।

जनसुनवाई करते समय जब जिला कलक्टर को बुजुर्ग रामनाथ को कम सुनाई देने का पता लगा तो उन्हांने संवेदनशीलात दिखाते हुए मौके पर ही सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को संयुक्त सहायता योजना के अन्तर्गत कृत्रिम श्रवण यंत्र मंगवाकर बुजुर्ग को पहनाए। जिसके बाद बुजुर्ग के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। साथ ही वहां मौजूद अन्य आवश्यक लोगों को भी श्रवण यंत्र प्रदान किए गए।

जिला कलक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी जनसुनवाई में प्राप्त होने वाले परिवादों का हर संभव समाधान का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि परिवादियों को सही जानकारी देकर सहानुभूति पूर्वक परिवादों का निस्तारण किया जाए संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का भी प्राथमिकता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जनसुनवाई के दौरान उपखण्ड अधिकारी बाड़ी भगवत शरण त्यागी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।