20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2500 करोड़ में बनेगा सिक्स लेन हाइवे, जिले में एंट्री-एक्जिट के दो पॉइंट

- 87 किलोमीटर होगी लंबाई, धौलपुर शहर से थोड़ा दूर से गुजरेगा - मचकुंड चौराहे पर बनेगा ओवरब्रिज धौलपुर. आगरा से ग्वालियर तक बनने वाला सिक्स लेन ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे 2500 करोड़ की लागत से तैयार होगा। जिले में इस एक्सप्रेस वे पर चढऩे और उतरने के लिए दो पॉइंट होंगे। यह एक्सप्रेस वे आगरा रिंग रोड से शुरू होकर ग्वालियर एयरपोर्ट रिंग रोड तक बनेगा। इसके लिए चंबल पर भी नया पुल बनाया जाएगा।

2 min read
Google source verification
 Six lane highway to be built in 2500 crores, two entry-exit points in the district

2500 करोड़ में बनेगा सिक्स लेन हाइवे, जिले में एंट्री-एक्जिट के दो पॉइंट

2500 करोड़ में बनेगा सिक्स लेन हाइवे, जिले में एंट्री-एक्जिट के दो पॉइंट

- 87 किलोमीटर होगी लंबाई, धौलपुर शहर से थोड़ा दूर से गुजरेगा

- मचकुंड चौराहे पर बनेगा ओवरब्रिज

धौलपुर. आगरा से ग्वालियर तक बनने वाला सिक्स लेन ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे 2500 करोड़ की लागत से तैयार होगा। जिले में इस एक्सप्रेस वे पर चढऩे और उतरने के लिए दो पॉइंट होंगे। यह एक्सप्रेस वे आगरा रिंग रोड से शुरू होकर ग्वालियर एयरपोर्ट रिंग रोड तक बनेगा। इसके लिए चंबल पर भी नया पुल बनाया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक यह नया एक्सप्रेस वे मनियां के पीछे से होकर धौलपुर के पीछे से गुजरेगा। बताया जा रहा है कि यह शहर को छूकर नहीं गुजरेगा। शहर से थोड़ा दूर से ही यह एक्सप्रेस वे निकलेगा।

करीब 87 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेस वे दिल्ली और धौलपुर की दूरी को भी कम कर देगा।जुड़ेगा ग्वालियर इंडस्ट्रियल जोनइस एक्सप्रेस वे से ग्वालियर इंडस्ट्रियल जोन भी जुड़ेगा। ऐसे में धौलपुर के लोगों का जुड़ाव इस इंडस्ट्रियल जोन से हो सकेगा। ऐसे में इंडस्ट्रियल जोन का फायदा धौलपुर के लोगों को मिल सकेगा।तीन घंटे में पहुंच सकेंगे ग्वालियर से दिल्लीसिक्स लेन आगरा- ग्वालियर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे, यमुना एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा और मात्र तीन घंटे में दिल्ली से ग्वालियर की दूरी तय की जा सकेगी।

लगभग 87 किलोमीटर लम्बे इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण लगभग 2500 करोड़ रुपए की लागत से होगा। आगरा-ग्वालियर एक्सप्रेस-वे के किनारे लॉजिस्टिक पार्क की स्थापना भी की जाएगी। ग्वालियर-आगरा के पुराने मार्ग का जीर्णोद्धार कर फोरलेन सीमेंट कंक्रीट मार्ग बनाया जाएगा।मचकुंंड चौराहे पर बनेगा ओवरब्रिजशहर में मचकुंड चौराहे पर यातायात के दबाव और आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं को देखते एक्सप्रेस वे योजना में मचकुंड पर ओवरब्रिज भी शामिल किया गया है। ऐसे में वाहन ओवरब्रिज पर होकर गुजर सकेंगे।एक ही कंपनी को दोनो हाइवे के टोलएक्सप्रेस वे पर बनने वाले टोल और वर्तमान एनएच 44 के टोल एक ही कंपनी को दिए जाएंगे। ऐसे में दोनों हाइवे की सारसंभाल संभव हो पाएगी।

इनका कहना है

केन्द्रीय परिवहन मंत्री ने 2500 करोड़ से आगरा-ग्वालियर सिक्सलेन एक्सप्रेस वे की घोषणा की है। जल्द इसका काम शुरू हो जाएगा। इससे निश्चित रूप से धौलपुर वासियों को फायदा मिलेगा।

- डॉ. मनोज राजोरिया, सांसद, करौली-धौलपुर