
जन औषधि केन्द्र से कम लागत में शुरू करें अपना व्यापार, मदद करेगी केन्द्र सरकार
धौलपुर. अगर आप अपना खुद का बिजनेस शुरू करने की योजना बना रहे हैं, तो फिर केंद्र सरकार की ओर से आपको मौका दिया जा रहा है। इसके जरिए बेहद कम निवेश में ही आपकी कमाई शुरू हो जाएगी। ‘प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र’ की संख्या देश में लगातार बढ़ रही है और ये आपके लिए भी कमाई का शानदार मौका साबित हो सकते हैं। सरकार का उद्देश्य इन केंद्रों के जरिए लोगों को सस्ती कीमत पर दवाएं उपलब्ध कराना है।
अब तक देश में 9,400 से ज्यादा प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले जा चुके हैं। सरकार की ओर से इनकी संख्या और बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। केंद्र सरकार ने देश में इस साल 2 हजार और जन औषधि केंद्र खोलने को मंजूरी दी है। इनमें से अगस्त तक एक हजार केंद्र खोले जाएंगे, जबकि बाकी बचे एक हजार केन्द्र साल के अंत तक यानी दिसंबर तक खोले जाएंगे। इन औषधि केंद्रों में 1800 प्रकार की दवाएं और 285 मेडिकल डिवाइस रखे जाते हैं। सबसे खास बात ये है कि ब्रांडेड दवाओं की तुलना में जन औषधि केंद्रों पर 50 से 90 फीसदी तक कम कीमत पर दवाएं मिल जाती हैं।
पांच हजार रुपए में आवेदन
प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने के लिए एक आवेदन करना होगा, जिसका शुल्क पांच हजार रुपए है। इसके लिए आवेदक के पास डी. फार्मा अथवा बी. फार्मा का सर्टिफिकेट होना जरूरी है। इसके अलावा सेंटर खोलने के लिए पर्याप्त स्थान भी होना चाहिए। जिसका क्षेत्रफल करीब 120 वर्गफीट तय किया गया है। आवेदन प्रक्रिया के दौरान विशेष श्रेणी और विशेष क्षेत्र के आवेदनकर्ताओं को शुल्क में छूट का भी प्रावधान किया गया है।
सरकार देती है आर्थिक मदद
प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने के बाद सरकार की ओर से आर्थिक मदद प्रोत्साहन राशि के रूप में दी जाती है। केंद्र में पांच लाख रुपए तक की दवाओं की मासिक खरीद पर 15 फीसदी या अधिकतम 15 हजार रुपए प्रति माह तक प्रोत्साहन देने का नियम बनाया गया है। विशेष श्रेणी या क्षेत्रों में इन्फ्रास्ट्रक्चर पर खर्च के लिए प्रतिपूर्ति के रूप में सरकार की ओर से दो लाख रुपए की एक मुश्त रकम अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि के तौर पर दी जाती है।
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
आवेदन के लिए आधार कार्ड, फार्मासिस्ट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर और निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता है।
इनका कहना है
प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र के लिए कोई भी डी या बी फार्मा धारी आवेदन कर सकता है।
- डॉ. समरवीर सिंह सिकरवार, पीएमओ, धौलपुर
Published on:
09 Jun 2023 05:40 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
