15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चम्बल लिफ्ट परियोजना के निर्माण कार्य से जाम की गिरफ्त में स्टेट हाइवे

राजाखेड़ा. राजाखेड़ा उपखंड की महत्वाकांक्षी चंबल लिफ्ट परियोजना में ठेकेदार फर्मों की लेटलतीफी और लापरवाही अब स्टेट हाईवे पर सफर करने वाले हजारों लोगों के लिए प्रतिदिन जाम का कारण बन गलफांस बन चुका है। मरेना कस्बे के आसपास इस लिफ्ट परियोजना का कार्य सडक़ किनारों पर चल रहा है। जिसके चलते इन दिनों सडक़ों पर जाम आम हो गया

less than 1 minute read
Google source verification
State highway jammed due to construction work of Chambal lift project

चम्बल लिफ्ट परियोजना के निर्माण कार्य से जाम की गिरफ्त में स्टेट हाइवे

चम्बल लिफ्ट परियोजना के निर्माण कार्य से जाम की गिरफ्त में स्टेट हाइवे

राजाखेड़ा. राजाखेड़ा उपखंड की महत्वाकांक्षी चंबल लिफ्ट परियोजना में ठेकेदार फर्मों की लेटलतीफी और लापरवाही अब स्टेट हाईवे पर सफर करने वाले हजारों लोगों के लिए प्रतिदिन जाम का कारण बन गलफांस बन चुका है। मरेना कस्बे के आसपास इस लिफ्ट परियोजना का कार्य सडक़ किनारों पर चल रहा है। जिसके चलते इन दिनों सडक़ों पर जाम आम हो गया है। इस पर निकलने वाले वाहन, आने जाने वाले लोगों के साथ स्थानीय लोगों को घंटों जाम में फंसकर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय भाजपा नेता रामवीर शर्मा ने बताया कि ठेकेदार फर्म ने न तो सुरक्षा संकेतक स्थापित किए हैं और न ही कोई डायवर्जन निर्माण किया है। साथ ही दिन भर भारी यातायात रहने की वजह से कार्य को रात्रि में तेजी से संपादित करने की लोगों की मांग को भी पूरा नहीं किया गया है। जिससे दिनभर जाम के हालात बन रहे हैं। स्थानीय लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही रेहना वाली आने वाले श्रद्धालुओं को भी कई घण्टे जाम में खड़े रहना पड़ता है। रामवीर शर्मा ने मांग की है कि निर्माण कार्य को तय समय सीमा के अनुरूप विधिवत तरीके से कराया जाए, जिससे आमजन को समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े। राजाखेड़ा. कीचड़ में फंसा वाहन और लगा जाम।

भंवर बने जिला मंत्री

राजाखेड़ा. राजाखेड़ा के युवा भंवर सिंह को टीम वसुन्धरा राजे राजस्थान का जिला मंत्री मनोनीत किया गया है। जिलाध्यक्ष डॉ. रविन्द्र श्रोतीय ने बताया कि भंवर सिंह जिले की कार्यकारिणी में शामिल होकर टीम को मजबूत करने का दायित्व पूरा करेंगे।