
धौलपुर. 68वीं राज्य स्तरीय 17 एवम् 19 वर्षीय छात्रा कुश्ती प्रतियोगिता में गुरुवार को नंदनी नागौर, चंद्रिका गुर्जर नीम का थाना व मासूम चुरू ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। शहर के शास्त्री कॉम्प्लेक्स में राज्य भर से आए 548 खिलाडिय़ों से जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक सुक्खो देवी मीणा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी पप्पू सिंह, प्रधानाचार्य संपतराम मीना, प्रतियोगिता पर्यवेक्षक ममता गुप्ता, अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती कोच सुनील धाबाई, शारीरिक शिक्षा प्रभारी विजय उदैनिया ने परिचय प्राप्त कर अनुशासन के साथ खेलते हुए राज्य एवं राष्ट्र का नाम गौरांवित करने का आव्हान किया।
खेली गई कुश्तियों के मुकाबलों में 40 किलो वर्ग में मासूम चुरू ने कुसुम उदयपुर को हरा स्वर्ण पदक जीता। इसी तरह कुसुम उदयपुर को रजत पदक, संजू गुर्जर अजमेर एवं ज्योति हनुमानगढ़ को कांस्य पदक जीता। 72 किलो वर्ग में नंदनी नागौर ने भगवती सांचौर को हरा स्वर्ण पदक जीता। भगवती सांचौर को रजत, करुण जादौन उदयपुर एवं रेणुका चौधरी ने कांस्य पदक जीता। इसी तरह 76 किलो वर्ग में चंद्रिका गुर्जर नीम का थाना ने नायशा चौधरी हनुमानगढ़ को हरा स्वर्ण पदक जीता। नायशा हनुमानगढ़ को रजत पदक और खेलू चौधरी बाड़मेर एवं जिनल टोंक ने कांस्य पदक जीता।
अन्य मुकाबलों में 50 किलो वर्ग में प्रिया झुंझुनूं ने यशोदा जोधपुर को, ज्योति अलवर ने सुमन कोटपुतली को, तुलसी मोची चित्तौडगढ़ ने अंजली बूंदी को, प्रीति जाट शाहपुरा ने कृष्णा को, ऊषा फलोदी ने पायल गुर्जर केकड़ी को हराया।
76 किलो वर्ग में मनीषा नागौर ने लक्ष्मी जोधपुर को, दिशा ब्यावर ने निरमा जैसलमेर को, परमिंदर अनूपगढ़ ने खुशी गंगा नगर को हराया। 53 किलो वर्ग में निष्ठा जयपुर ने वंदना मीना अलवर को, अंकिता गुर्जर सवाई माधोपुर ने निशा सिरोही को, कोमल नीम का थाना ने हितेश पाली को, विमला जालौर ने माया अनूपगढ़ को हराया। वहीं, 40 किलो वर्ग में कुसुम उदयपुर ने खुशी सिरोही को, रेणु अनूपगढ़ ने संगीता बीकानेर को, जिया जयपुर ने दीया भरतपुर को हराया। 43 किलो वर्ग में प्रीति पाली ने रितिका खेरथल को, माही उदयपुर ने अर्चना भरतपुर को, प्रियंका सांचौर ने खुशी जयपुर को, सुनीता चुरू ने रिंकी अलवर को हरा अगले दौर में प्रवेश किया।
निर्णायक की भूमिका में शिक्षा निदेशालय से नियुक्त सुनील धाबाई, निशु फौजदार, भगवान सिंह, कल्याण विश्नोई, ममता कुमारी, मदन गोदारा, उदयपाल, यदुनाथ सिंह, चंचल कुमारी, श्रीराम जाट, यशवीर सिंह, निर्मला देवी, राखी सिंह व मंगेज राम आदि थे।
Published on:
20 Sept 2024 06:42 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
