19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्लेड मार साफी से घोंटा गला, बच्चे की हत्या कर शव ट्रेक पर फेंका

रेलवे स्टेशन के नजदीक छह दिन पहले महिला ट्विंकल और उसके करीब 11 माह के पुत्र रूद्र की हत्या की वारदात का कोतवाली पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने सनसनीखेज वारदात में22 वर्षीय मृतका के नाबालिग भाई को निरुद्ध करते हुए आरोपित जीजा मिथुन सिंह को गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification
ब्लेड मार साफी से घोंटा गला, बच्चे की हत्या कर शव ट्रेक पर फेंका Strangulated with a blade and a saafi, murdered the child and threw the body on the track

- नाबालिग भाई ने जीजा के साथ मिलकर बहन और भांजे की थी हत्या

- नाबालिग निरुद्ध और आरोपित जीजा मिथुन गिरफ्तार

- रेलवे स्टेशन के पास युवती व उसके पुत्र की हत्या का मामला

धौलपुर. रेलवे स्टेशन के नजदीक छह दिन पहले महिला ट्विंकल और उसके करीब 11 माह के पुत्र रूद्र की हत्या की वारदात का कोतवाली पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने सनसनीखेज वारदात में22 वर्षीय मृतका के नाबालिग भाई को निरुद्ध करते हुए आरोपित जीजा मिथुन सिंह को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि नााबालिग भाई ने जीजा के साथ षड्यंत्र रच हत्याकंाड को अंजाम दिया था। प्रारम्भिक जांच में मामला ऑर्नर किलिंग की तरफ इशारा कर रहा है। बताया जा रहा है कि छोटा भाई बहन के आगरा निवासी युवक दीपक उर्फ विपिन के साथ दो साल पहले भागकर की शादी से नाखुश था। पुलिस ने आरोपित जीजा मिथुन को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे दो दिन की पीसी रिमांड पर लिया है।

पुलिस उपाधीक्षक शहर मुनेश मीणा ने बताया कि रेलवे स्टेशन के पास गत १७ जून को एक बच्चे का शव और माल गोदाम के पास एक अज्ञात महिला का शव पड़ा मिला था। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया। बच्चे का शव दो हिस्सों में मिला था। घटना स्थल की भरतपुर एफएसएल टीम से जांच करवाई। पुलिस को मौके पर एक डायरी और पर्ची मिली, जिस पर तीन नम्बर अंकित थे। साथ ही दो मोबाइल भी मिले। वहीं, बैगों में मिले मोबाइल मे से एक बंद और दूसरे की स्क्रीन टूटी हुई थी। पुलिस ने नम्बर पर फोन किया तो उसने अपना नाम दीपक उर्फ विपिन निवासी जमुना गली फतेहाबाद जिला आगरा हाल होशंगाबाद एमपी होना बताया। अज्ञात शवों के फोटो भेजने पर उसने महिला को अपनी पत्नी बताते हुए ट्विंकल (२२) और बच्चे को ११ माह का पुत्र रूद्र होना बताया। सूचना के बाद पति और परिजनों में से कोई धौलपुर नहीं पहुंचा।

जांच में सामने आया कि करीब दो साल पहले मृतका ट्विंकल ने फतेहाबाद निवासी दीपक उर्फ विपिन के साथ भाग कर शादी कर ली और दो साल से होशंगाबाद में रह रहे थे। दोनों के एक पुत्र रूद्र था। उधर, मृतका के नाबालिग भाई ने जीजा मिथुन सिंह के साथ षड्यंत्र रचकर बहन ट्विंकल को बातों में फंसा कर अपने साथ मथुरा ले जाने के लिए धौलपुर लेकर आया। रास्ते में बड़ी बहन सोनम के घर जाने की बात कह उसे ट्रेन धौलपुर पर उतार लिया। साथ ही जीजा मिथु सिंह पुत्र रामलखन ठाकुर निवासी सुंदरपुर थाना सदर हाल अंकित विहार कॉलोनी को बुलाकर सूनसान स्थान पर ले गए। यहां आरोपितों ने ट्विंकल की ब्लेड से गला रेता और फिर साफी से घोंट कर हत्या कर दी। इसके बाद मृतका के पुत्र रूद्र की गल घोंट हत्या शव रेलवे लाइन पर डाल दिया। पुलिस ने जांच करते हुए नाबालिग भाई को निरुद्ध कर आरोपित जीजा को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी हरिनारायण मीणा, एसआई अशोक सिंह, एएसआई रामकेश, भरत सिंह, हैड कांस्टेबल गिरीश, कृष्णअवतार, कांस्टेबल लोकेश कुमार, अमरदीप, निरंजन सिंह व भीम सिंह शामिल रहे।

पत्रिका ने ब्लाइंड मर्डर को पहले ही बताया

गौरतलब रहे कि पत्रिका ने हत्याकांड को लेकर लगातर खबरें प्रकाशित की थी। पत्रिका ने बताया था कि महिला और बच्चे की हत्या कर शव को रेलवे स्टेशन के पास फेंका है। वारदात को लेकर पत्रिका ने सबसे पहले गत १९ जून के अंक ‘युवती और ९ माह के पुत्र की हत्या, रेलवे लाइन के पास मिले शव’ और २० जून के अंक में ‘शवों का हुआ पोस्टमार्टम, नहीं हो पाई सुपुर्दगी’ को लेकर खबरें प्रकाशित की थी।