
ट्रेन पर पत्थर मारने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त ने ली बैठक
धौलपुर. आगरा रेल मण्डल के वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा ने मण्डल के सहायक सुरक्षा आयुक्त और प्रभारी निरीक्षक व उपनिरीक्षकों की अपराध समीक्षा बैठक ली। वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त ने कहा कि ट्रेन पर पत्थर मारने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस तरह की घटनाएं किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होंगी।
उन्होंने बैठक में आगरा मण्डल में होने वाली आलार्म चेन पुलिंग, रेल गाडियों पर पत्थर मारने की घटनाओं एवं सिग्नल के साथ छेड़छाड़ करने की घटनाओं का विश्लेषण किया। उन्होंने प्रभारी निरीक्षकों को घटनाओं से प्रभावित क्षेत्रों में स्टाफ लगाकर दोषियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए हैं। वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त ने कहा कि आउट पोस्ट प्रभारी अपने इलाके में सतर्क रहकर कार्य करें। रेलवे लाइन और स्टेशन के आसपास की गतिविधियों पर नजर रखें।
Strict action will be taken against those who pelt stones on the train, Senior Divisional Security Commissioner held a meeting
Published on:
02 Oct 2023 06:22 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
