18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्र के खुदकुशी का मामला : ब्लैकमेलिंग करने वालों के खिलाफ हो कार्रवाई

- पुलिस अधीक्षक से मिले मीणा समाज के लोग

less than 1 minute read
Google source verification
Student's suicide case: action should be taken against blackmailing people

छात्र के खुदकुशी का मामला : ब्लैकमेलिंग करने वालों के खिलाफ हो कार्रवाई

धौलपुर. विगत 14 मार्च की रात दसवीं कक्षा के छात्र के कथित ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर खुदकुशी करने के मामले में मीणा समाज के लोगों ने एसपी सुमित मेहरड़ा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि समाज के अध्ययनरत छात्र शुभम मीणा पुत्र रामनाथ मीणा ने कुछ लोगों की ओर से परेशान किए जाने पर आहत होकर खुदकुशी कर ली। छात्र ने घटना से पहले सुसाइड नोट में कुछ लोगों के नाम भी लिखे हैं। जिसे लेकर छात्र शुभम के पिता रामनाथ ने घटना के बाद नामजद मुकदमा भी दर्ज कराया था। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

समाज के लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी अभी तक ब्लैकमेलर पुलिस की पहुंच से बाहर हैं। अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। ज्ञापन में कहा कि रिपोर्ट में दर्ज नामजद ब्लैकमेलरों ने घटना के एक दिन पहले छात्र शुभम को घर में अकेला देखकर लूटपाट भी की थी और घर से नकदी सहित सोने चांदी के आभूषण भी चुरा कर ले गए थे। एसपी से मिलने पहुंचे मीणा समाज के लोगों ने मांग की है कि ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर छात्र के खुदकुशी के मामले में नामजद आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेंए जिससे पीडि़त परिवार को न्याय मिल सके। बता दें कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी 10वीं कक्षा के छात्र शुभम मीणा ने 14 मार्च की रात्रि को घर में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। घटना स्थल पर एक सुसाइड नोट भी मिला था। इस दौरान रामेश्वर दयाल, सुरेश मीणा, रामेंद्र, महेश, अजय मीणा, नारायण सिंह, गुड्डू, रामकुमार, कल्याण सिंह आदि मौजूद थे।