5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेट पैक सूट पहन की हवा से बातें, आयरन मैन की तरह भरी उड़ान

ब्रिटिश अविष्कारक और ग्रेविटी इंडस्ट्रीज के संस्थापक रिचर्ड ब्राउनिंग ने अपने बनाए जेट पैक सूट को पहन कर हवा में उड़ान भरी।

2 min read
Google source verification
dholpur.jpg

धौलपुर. हॉलीवुड फिल्मों में एक विशेष सूट पहन कर हवा से बातें करते आयरन मैन को देख सभी दांतों तले अंगुली दबा लेते हैं। ऐसा ही कुछ नजारा धौलपुर स्थित राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में शनिवार को देखने को मिला, जब ब्रिटिश अविष्कारक और ग्रेविटी इंडस्ट्रीज के संस्थापक रिचर्ड ब्राउनिंग ने अपने बनाए जेट पैक सूट को पहन कर हवा में उड़ान भरी। दरअसल, आरएमएस में शनिवार को एयर शो व रोबोटिक डॉग शो का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारतीय वायु और थल सेना की ओर से आयोजित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल श्याम कृष्णा टी पी ने कहा कि विद्यालय में ऐसे शोज करने से छात्रों में भारतीय सेना से जुडऩे की भावना जाग्रत होगी। इस तरह की टेक्नोलॉजी भारतीय सेना को और मजबूती प्रदान कर रही है।

यह भी पढ़ें : बकरी चराने वाले पिता की मूक बधिर बेटी ने जीता गोल्ड मेडल

तीन करोड़ से अधिक का है सूट
ब्रिटेन सेना की ओर से आए रिचर्ड ब्राउनिंग ने जिस जेट पैक सूट को पहन कर हवा में उड़ान भरी उसकी कीमत लगभग 3.04 करोड रुपए रखी गई है। रिचर्ड ब्राउनिंग इस जेट पैक सूट अविष्कार की वजह से गिनीज बुक में भी अपना नाम दर्ज करा चुके हैं। यह सूट 51 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उड़ सकता है और 12 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है। ब्राउनिंग के पिता भी एक एयरोनॉटिकल इंजीनियर थे। ब्राउनिंग ने पलक झपकते ही हवा में उड़ान भरी और किसी फिल्मी सुपर हीरो की तरह आसमान में करतब दिखाए।

यह भी पढ़ें : शराब पीकर डांस करने पर ग्रामीण और बारातियों में पथराव, दूल्हे को भी पीटा

रोबोटिक डॉग ने भी मोहा
इस दौरान रोबोटिक डॉग शो का आयोजन भी किया गया। यह मैकेनिक डॉग एक साउथ कोरियन कंपनी से मंगाया गया है। इस शो में भी छात्रों को रोबोटिक डॉग की खूबियां बताई गईं। यह रोबोटिक डॉग युद्ध में बम को बम को खोज कर डिफ्यूज करने में सक्षम है।