30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्लास में बैठने को लेकर छात्रों में झगड़ा, छात्र ने ताना देसी कट्टा….देखें वीडियो

- राजकीय विद्यालय बदरिका में छात्रों के बीच हुए फसाद में छात्र सहित दो घायल - स्कूल प्रशासन बोला- छात्र से छुड़ाया देसी कट्टा व कारतूस - पुलिस ने अवैध कट्टा एवं कारतूस किए जब्त

2 min read
Google source verification
Students quarrel over sitting in class, student taunts Desi Katta....Watch video

क्लास में बैठने को लेकर छात्रों में झगड़ा, छात्र ने ताना देसी कट्टा....देखें वीडियो

क्लास में बैठने को लेकर छात्रों में झगड़ा, छात्र ने ताना देसी कट्टा....देखें वीडियो

- राजकीय विद्यालय बदरिका में छात्रों के बीच हुए फसाद में छात्र सहित दो घायल

- स्कूल प्रशासन बोला- छात्र से छुड़ाया देसी कट्टा व कारतूस

- पुलिस ने अवैध कट्टा एवं कारतूस किए जब्त

संैपऊ. स्कूली बच्चों के बीच हुए विवाद में परिजन और छात्रों के गुट भिड़ गए। बताया जा रहा है कि इस दौरान एक छात्र द्वारा देसी कट्टा तान लिया गया। हालांकि, स्कूल प्रशासन की तत्परता से बड़ा फसाद होने से बच गया। उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बदरिका में छात्रों के बीच हुए इस झगड़े में एक छात्र सहित 2 लोग घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस को विद्यालय प्रशासन ने 315 बोर का अवैध देसी कट्टा एवं एक कारतूस सौंपा है। विद्यालय प्रशासन का कहना है कि यह कट्टा व कारतूस एक छात्र से छुड़ाया गया था। जानकारी के मुताबिक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बदरिका में कक्षा में बैठने के ऊपर कक्षा नौ के 2 छात्रों के बीच झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान कक्षा 11 में अध्यनरत एक छात्र ने अपने भाई का साथ देते हुए दूसरे छात्र की पिटाई कर दी। जिस पर गुस्साए छात्र ने अपने परिजनों को फोन पर सूचना देते हुए विद्यालय में बुला लिया। ऐसे में विद्यालय में पहुंचे परिजन एवं छात्रों के बीच झगड़ा हो गया। इसी दौरान एक छात्र ने अवैध कट्टा निकालकर जान से मारने की धमकी दी।

विद्यालय प्रशासन ने रोका

विद्यालय प्रशासन का कहना है कि अन्य छात्रों एवं विद्यालय प्रशासन के सहयोग से अवैध हथियार निकालने वाले छात्र को पकड़ा गया। उसके कब्जे से अवैध देसी कट्टा एवं जिंदा कारतूस छीन लिए। झगड़े के दौरान एक व्यक्ति एवं एक छात्र घायल हुए हैं। छात्र के सिर में गंभीर चोट आई है।

स्कूल ने सौंपा अवैध हथियार

मौके पर पहुंचे कोलारी थाना के एएसआई नवल सिंह मीणा ने बताया विद्यालय से प्राप्त झगड़े की सूचना के आधार पर हम मौके पर पहुंचे। वहां जाकर मामला शांत कराया। वहीं स्कूल के शारीरिक शिक्षक नरेंद्र ने पुलिस को 315 बोर का देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस सौंपा है। विद्यालय प्रशासन यह कट्टा एक छात्र से छुड़ाने की बात कह रहा है। इस मामले में बदरिका निवासी एक व्यक्ति द्वारा अपने बच्चों के साथ झगड़े की तहरीर दी गई है। जिसके आधार पर जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

इनका कहना है

स्कूल में दो पक्षों में झगड़ा हुआ है। फायरिंग जैसी कोई घटना नहीं हुई है। अवैध हथियार के बारे में जांच की जा रही है।
- शिवराज मीना, पुलिस अधीक्षक, धौलपुर