21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूर्य नारायण ने बनाई हैट्रिक, तीसरे दिन भी नहीं दिखे

- सर्दी के साथ गलन ने किया परेशान

less than 1 minute read
Google source verification
 Surya Narayan scored a hat-trick, was not seen even on the third day

सूर्य नारायण ने बनाई हैट्रिक, तीसरे दिन भी नहीं दिखे

धौलपुर. नए साल में सर्दी के तेवर इन दिनों तीखे बने हुए हैं। सर्दी के साथ गलन बढऩे से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अब ऊनी कपड़े भी बेअसर दिख रहे हैं। उधर, रही-सही कसर सूर्य नारायण ने पूरी कर दी। वह भी तीन दिन से नदारद हैं और कोहरे और बादलों क डेरा बना हुआ है। कोहरे के चलते सुबह के समय रेल व सडक़ यातायात बाधित रहा। दिल्ली की ओर से कई ट्रेनें विलम्ब से पहुंची, जिससे यात्री सर्दी में परेशान दिखे। वहीं, वाहन नहीं चलने से यात्री परेशान रहे और घंटों उन्हें खड़ा होना पड़ा।

सर्दी पूरे शबाब पर है और न्यूनतम तापमान में थोड़ा सुधार हुआ जो दो अंक बढक़र ७ डिग्री दर्ज हुआ। जबकि अधिकतम तापमान २१ डिग्री रहा। वहीं, सर्दी का असर बाजार में भी दिखा और आवाजाही कम दिखी। लोग घरों में ही ज्यादा नजर आए। उधर, सुबह के समय टहलने वालों की संख्या में कमी आई है। अब लोग तडक़े की बजाय बाद में टहलने निकल रहे हैं।