
राजाखेड़ा. सिलावट ग्राम पंचायत के मजरा पूंठ में 15 जून की सुबह एक विवाहिता और उसकी नौ माह की मासूम पुत्री की गोली मारकर हत्या के प्रकरण का पुलिस ने शुक्रवार को पर्दाफाश कर मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी गंगासहाय मीणा ने बताया कि 15 जून को सुबह 5 बजे उन्हें पूंठ में दोहरे हत्याकांड की सूचना मिली थी।
जिसपर मौके पर पहुंचे तो वहां घर के अंदर सीमा (26) पत्नी बनवारी निषाद और उसकी 9 माह की अबोध पुत्री के शव मिले। इनकी सोते हुए गोली मार कर निर्मम हत्या की गई थी। मृतका के पति ने गांव की सरपंच गुलाबदेवी के भाइयों हजारीलाल व अन्य परिजन के विरुद्ध ही हत्या कर भाग जाने का प्रकरण दर्ज कराया था। हालांकि, शुरू से ही मृतका के पति बनवारी की हरकतें संदेहास्पद थीं। पत्नी और बेटी के दाह संस्कार में भी वह शामिल नहीं हुआ। भनक लगते ही वह फरार हो गया तो पुलिस का शक और गहरा गया। शुक्रवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तो पूछताछ में उसने सारा सच उगल दिया।
रिश्तों का हुआ कत्ल
थाना प्रभारी ने बताया कि बनवारी का कहना है कि उसके पिता जीतपाल और उसकी पत्नी के बीच पिछले पांच साल से अवैध संबंध थे। जिससे वह अन्दर ही अन्दर घुटता रहता था। अपनी पुत्री के जन्म को भी वह पिता के अवैध संबंधों से मानता था। उसके ही एक चचेरे भाई केदार ने इस प्रकरण के पटाक्षेप के लिए उसे हत्या के लिए उकसाया। इस पर उसने १५ जून की सुबह दोनों की गोली मार हत्या कर दी।
Published on:
23 Jun 2023 07:50 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
