
कोरोना से बिहार में तसीमो एसबीआई बैंक मैनेजर की मौत
कोरोना से बिहार में तसीमो एसबीआई बैंक मैनेजर की मौत
सैपऊ. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रही है। लगातार हो रही मौतों का सिलसिला जिले में थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं कोरोना संक्रमित होने से तसीमो एसबीआई बैंक मैनेजर की इलाज के दौरान निजी अस्पताल बिहार में मौत हो गई। लेकिन चिकित्सा विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण से मौत होने की पुष्टि अभी तक नहीं की गई है। तसीमों सरपंच प्रतिनिधि रामअवतार परमार ने बताया 10 दिन पूर्व कोरोना संक्रमित होने बाद बैंक मैनेजर नरेंद्र कुमार निवासी खजौली जिला मधुबनी बिहार एंबुलेंस से अपने गांव चला गया था। उसकी तबीयत बिगडऩे पर इलाज के लिए बिहार अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां संक्रमण बढऩे के बाद बैंक मैनेजर की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं एक दिन पूर्व बैंक में रिकवरी एजेंट संजू पुत्र राजेश सिकरवार निवासी खेमरी 35 वर्ष की कोरोना संक्रमण के कारण इलाज के दौरान मंगलवार को जयपुर निजी अस्पताल में मौत हो चुकी है। एसबीआई बैंक के 2 कर्मचारियों की लगातार मौत होने का अन्य बैंक कर्मचारी दहशत में है। कर्मचारी संक्रमित होने से 10 दिन से बैंक पर ताला लटका हुआ है। बैंक से संबंधित कार्यों के लिए लोग इधर उधर भटक रहे हैं। वहीं कस्बे की पंजाब नेशनल बैंक में एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित होने पर उपखंड अधिकारी ने मंगलवार को 3 दिन के लिए पंजाब नेशनल बैंक को भी बंद कराया है। इस बार दूसरी लहर बहुत ही घातक होने के बाद भी लोग जान जोखिम में डालकर बाजार में घूम रहे हैं।
Published on:
29 Apr 2021 06:36 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
