31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षकों की मांगों को लेकर शिक्षक संघ शेखावत ने किया प्रदर्शन

अध्यापकों के स्थानांतरण, पदोन्नति, गैर शैक्षिक कार्यों से मुक्ति तथा शिक्षा नीति 2020 आदि मुद्दों को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के प्रान्तीय आह्वान पर बुधवार को राज्यभर में जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किए गए।

less than 1 minute read
Google source verification
शिक्षकों की मांगों को लेकर शिक्षक संघ शेखावत ने किया प्रदर्शन Teachers' Union Shekhawat demonstrated regarding the demands of teachers

- मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

धौलपुर. अध्यापकों के स्थानांतरण, पदोन्नति, गैर शैक्षिक कार्यों से मुक्ति तथा शिक्षा नीति 2020 आदि मुद्दों को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के प्रान्तीय आह्वान पर बुधवार को राज्यभर में जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किए गए।

जिला मंत्री बृजमोहन शर्मा ने वताया कि शिक्षकों की ज्वलंत मांगों को लेकर शिक्षक संघ (शेखावत) का लगातार आन्दोलन जारी है। मई व जून माह में वाहन जत्थों और लोंग मार्च के बाद राजधानी जयपुर में संगठन की ओर से जुझारू प्रदर्शन किया गया था और मांगे माने जाने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया था। लेकिन सरकार ने शिक्षकों की वाजिब मांगों का समाधान नहीं किया है। जिससे शिक्षकों में सरकार के खिलाफ रोष है। इसलिए संगठन के प्रान्तीय आह्वान पर बुधवार को शिक्षकों ने जिला कलक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन कर अतिरिक्त जिला कलक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को 11 सूत्रीय मांग पत्र दिया। विरोध प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष विशाल गिरी, जिलामंत्री बृजमोहन शर्मा, श्याम वरन खांसी, दिनेश वर्मा, सुभाष चंद्र सहित तमाम शिक्षक शामिल हुए। जिलाध्यक्ष गिरी और जिला मंत्री शर्मा ने कहा कि यदि सरकार ने समय रहते शिक्षकों की मांगों का समाधान नहीं किया तो आन्दोलन को तेज किया जएगा।