28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तंग गलियों में बाइकर्स का आंतक, लोगों में भय

- ग्रुप मे निकलते हैं बाइकर्स, युवती व महिलाओं पर करते हैं छींटाकसी - तेज रफ्तार से कई लोग चोटिल, टोकने पर करते हैं झगड़ा

2 min read
Google source verification
 Terror of bikers in narrow streets, fear among people

तंग गलियों में बाइकर्स का आंतक, लोगों में भय

dholpur, बाड़ी. विगत करीब डेढ़-दो माह से बाड़ी में अपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है। जिससे आम आदमी और व्यापारी वर्ग की चिंता बढ़ गई हैं। दुकानदार पिता-पुत्र के साथ मारपीट कर बाइक छीनने की घटनाओं से पुलिस के रुतबा को पलीता लग रहा है। वहीं, कस्बे में कुछ दिनों से करीब एक दर्जन युवक बाइकर्स तंग गलियों में फर्राटा दौड़ लगा रहे हैं। जिससे लोग डरे हुए हैं। इनसे कई दफा हादसे भी हो चुके हैं। साथ ही तेज रफ्तार बाइक चलाने से झगड़े की भी नौबत आ चुकी है। शहर में अस्पताल रोड, बसेड़ी रोड, पुराना बाजार, दमदम पाड़ा, सदर बाजार, किले गेट में इन बाइकर्स का आतंक बना हुआ है। हाल ये है कि एक बाइक पर चार-चार युवक सवार होकर निकलते हैं और युवती व महिलाओं पर छींटाकशी करते हैं। जिससे महिलाओं को शर्मसार होना पड़ रहा है। इन बाइक से कई दफा लोग चोटिल हो चुके हैं। लेकिन स्थानीय पुलिस और यातायात शाखा की ओर से कार्रवाई नहीं होने से इनके हौसले बुलंद हो रहे हैं।

10 फुट चौड़ी गली में दौड़ाते हैं बाइक

ये बाइकर्स न केवल तेज रफ्तार से गुजरते हैं बल्कि एक दूसरे के साथ 10 फुट चौड़ी गलियों में भी रेस लगाते हैं। जिसके चलते घरों से बाहर खेलने वाले बच्चे व अन्य लोग चपेट में आ जाते हैं। स्थानीय लोगों ने कहा कि इस तरह के बाइकर्स न केवल अपने लिए खतरा पैदा करते हैं बल्कि माहौल को बिगाड़ रहे हैं। पुलिस को इन पर ध्यान देना चाहिए।

पुलिस की उदासीनता बन रही परेशानी

लोगों का कहना है कि इन बाइकर्स पर नकेल ना कसना बेहद ही शर्मनाक है। लोगों ने कहा कि ऐसा नहीं है कि इस तरह के बाइकर्स और असामाजिक तत्वों के इक_े होने के प्वाइंट्स की जानकारी पुलिस को नहीं हो। लेकिन पुलिस की ओर से सुस्ती बरतने से ये बाइकर्स आराम से बच निकलते हैं। जबकि सादा वर्दी में इन तत्वों पर पुलिस नजर रख कार्रवाई कर सकती है। जिससे दूसरों को परेशानी न हो।

- इन मनचले व बाइकर्स पर पुलिस समय-समय पर कार्रवाई करती है। साथ ही ऐसे स्थानों को भी चिन्हित किया जा रहा है जहां पर युवतियों की आवाजाही अधिक रहती है। तेज गति से दौड़ रहे बाइकर्स पर कार्रवाई की जाएगी।

- राजेन्द्र गिरी, चौकी प्रभारी शहर