
- प्लास्टिक के बोरे में डालकर हाइवे किनारे दफनाया था शव- फिरौती नहीं मिलने पर की गई थी हत्या
dholpur. पड़ोसी यूपी के जिले आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र से तीन माह पूर्व अपहृत आठ साल के मासूम अभय प्रताप का शव मनियां थाना क्षेत्र से बरामद किया गया। आरोपियों ने 80 लाख रुपए की फिरौती नहीं मिलने पर मासूम की बेरहमी से हत्या कर शव को प्लास्टिक के बोरे में बंद कर हाइवे संख्या ४४ किनारे जमीन में दफना दिया था। पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना और यूपी पुलिस की निशानदेही पर कार्रवाई कर शव को बरामद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। शव की पहचान मृतक के कपड़ों से हुई।
थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि 30 अप्रेल 2024 को विजय प्रताप पुत्र जगदीश निवासी विजयनगर कॉलोनी, फतेहाबाद (आगरा) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका आठ साल का बेटा अभय प्रताप अचानक लापता हो गया है। कुछ दिनों बाद अज्ञात लोगों ने फोन कर 80 लाख रुपए की फिरौती मांगी, जिससे यह साफ हो गया कि यह मामला अपहरण का है।
तीन महीने की तलाश के बाद खुला राज
तीन महीने बाद मुखबिर की जानकारी के आधार पर यूपी पुलिस ने मनियां थाना क्षेत्र की पहचान की और स्थानीय पुलिस की मदद से टीम ने हाइवे किनारे स्थित एक स्थान पर खुदाई कर शव को बरामद किया। थाना प्रभारी मीणा के अनुसार शव को प्लास्टिक के बोरे में बंद कर गहराई में दबाया गया था, ताकि किसी को शक न हो।
परिचित ही निकला मासूम का हत्यारा
जांच में सामने आया है कि अपहरण की साजिश किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि उसी मोहल्ले में रहने वाले और पीडि़त परिवार के पास परचून की दुकान चलाने वाले व्यक्ति ने रची थी। आरोपी ने परिजनों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए फिरौती के इरादे से मासूम का अपहरण किया था। जब फिरौती नहीं मिली तो बच्चे की हत्या कर शव को धौलपुर में लाकर दफना दिया। पुलिस ने शव की बरामदगी के बाद घटना में संलिप्त लोगों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है।
Published on:
20 Jul 2025 07:12 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
