18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनियंत्रित होकर बस पलटी, 1 यात्री की मौत

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11बी स्थित बिजौली के पास बुधवार तडक़े निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस सवार एक यात्री की मौत हो गई जबकि करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भर्ती करवाया।

2 min read
Google source verification
अनियंत्रित होकर बस पलटी, 1 यात्री की मौत The bus overturned after going out of control, 1 passenger died

- हादसे में बस सवार दो दर्जन घायल, सभी यूपी निवासी

- चालक को झपकी आने से हादसे की आशंका

- बस यूपी के औरेया से जा रही थी मेहंदीपुर बालाजी

धौलपुर. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11बी स्थित बिजौली के पास बुधवार तडक़े निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस सवार एक यात्री की मौत हो गई जबकि करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भर्ती करवाया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को छुट्टी दे दी। जबकि गंभीर रूप से घायल चार जनों को रैफर कर दिया। हादसे की प्रारम्भिक वजह बस चालक को नींद की झपकी आने का अंदेशा जताया जा रहा है। सभी घायल यूपी के निवासी हैं।

जानकारी के अनुसार निजी बस उत्तरप्रदेश के औरेया से मेहंदीपुर बालाजी जा रही थी। यहां बाड़ी रोड पर बिजौली के पास चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बस में सवार यात्रियों की चीख-पुकार मच गई। हाइवे से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की सूचना पर पुलिस को दी। जिस पर धौलपुर और बाड़ी इलाके के थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निकाल कर एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में जांच के बाद चिकित्सक ने 45 वर्षीय सत्यदेव शर्मा पुत्र किशनलाल निवासी बिधूना यूपी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, हादसे में घायल लोगों का उपचार किया गया। जबकि गंभीर रूप से घायल चार जनों को रैफर कर दिया गय। उधर, पुलिस ने मृतक के परिजनों के पहुंचने का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।

घटना के समय सो रहे थे यात्री

हादसा बुधवार तडक़े करीब 3 बजे हुआ। घटना के समय सभी यात्री सो रहे थे। अचानक बस हादसा होने से बस में चीख-पुकार मच गई। यात्री वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि बस अचानक से पलट गई थी। पहले तो समझ में ही नहीं आया कि हुआ क्या है।

हादसे में ये हुए घायल

पीएमओ डॉ.विजय सिंह ने बताया कि बस हादसे में गंभीर रूप से घायल चार को इलाज के लिएरैफर किया है। जबकि अन्य घायलों को जिला अस्पताल में उपचार दिया गया है। हादसे में संगीता देवी, शिव प्रताप सिंह, हेमलता, अमित कुमार, बलवीर सिंह, वीरेन्द्र सिंह, राकेश कुमार, राजेन्द्र, केश कुमारी, मुकेश, शोभा सिंह, गोविंद, सीपू, संतोष, सोनदेवी, सुमित्रा देवी, कीर्ति देवी, सुनैना, कार्तिक और सरला देवी घायल हुए हैं।