
विधायक शोभारानी एवं सभापति खुशबू सिंह का नृत्य, जमकर हो रहा वायरल..... देखें वीडियो
विधायक शोभारानी एवं सभापति खुशबू सिंह का नृत्य, जमकर हो रहा वायरल..... देखें वीडियो
- सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ब्लॉक स्तरीय ओलंपिक खेलों का हुआ शुभारंभ
धौलपुर. प्रदेश भर में ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में यहां पंचायत समिति के ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारंभ कार्यक्रम जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता एवं जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के सानिध्य में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजाखेड़ा विधायक रोहित बौहरा एवं धौलपुर विधायक शोभा रानी कुशवाह रहे।
छात्र-छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुति एवं खिलाडिय़ों के मार्च पास्ट के साथ आरएसी परेड ग्राउंड में ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ। ब्लॉकस्तरीय ग्रामीण खेल ओलंपिक के उद्घाटन पर सोमवार को धौलपुर में विधायक शोभारानी कुशवाहा, नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह, उपखंड अधिकारी भारती भारद्वाज एवं धौलपुर पंचायत समिति प्रधान सीतादेवी ने घूमर नृत्य किया।
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धौलपुर, बाड़ा हैदरशाह एवं तगावली की छात्राओं की मनोहारी प्रस्तुतियों ने उद्घाटन समारोह में चार चांद लगा दिए।विधायक बोहरा एवं कुशवाह ने कहा कि खेल हमें अच्छे मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के साथ न्याय प्रियता एवं अनुशासन सिखाता है। खिलाडिय़ों को पराजय से कुंठित न हो कर अनुभव से आगे श्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने मुख्य निर्णायक एवं मैच रैफरियों से सम्पूर्ण प्रतियोगिता में पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ निर्णय करने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने व्यक्ति के जीवन में खेलों के महत्व को समझा तथा मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की अनुपालना में सम्पूर्ण प्रदेश की समस्त ग्राम पंचायत, पंचायत समितियों एवं जिलों में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2022 कराने का निश्चय किया गया। कुशवाह ने प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की व विधायक बोहरा ने समस्त खिलाडिय़ों को शपथ दिलाई।
अतिथियों ने सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली। जिला कलक्टर अग्रवाल ने कहा कि व्यक्ति को जीवन में सर्वोत्तम हांसिल करने के लिए उसका मानसिक एवं शारीरिक रूप से मजबूत होना आवश्यक है। शारीरिक श्रम के लिए नियमित अभ्यास व्यक्ति की दिनचर्या में होना आवश्यक है और इसके लिए खेल जीवन में रामबाण औषधि का काम करता है।
ग्राम पंचायत स्तर पर महिला-पुरुष विजेता टीमों को ब्लॉक स्तर पर खेलों में सहभगिता के लिए निर्देश प्रदान किए। पुलिस अधीक्षक सिंह ने उत्साहवर्धन करते हुए खेलों को खेल की भावना के साथ खेलने की बात कही।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चेतन चौहान, अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, उपखंड अधिकारी भारती भारद्वाज, भामाशाह गिरीश कुमार गर्ग, नगर परिषद सभा पति खुशुबू सिंह, प्रधान सीता देवी कुशवाहए सीडीईओ मुकेश कुमार गर्ग, डीईओ माध्यमिक अरविंद शर्मा, प्रारंभिक डीईओ केदार गिरी, सीबीईओ दामोदर लाल मीणा, संस्थापन अधिकारी अशोक उपाध्याय, महिला बाल विकास विभाग से भूपेश गर्ग एवं विकास अधिकारी राजकुमार वर्मा, धर्मेन्द्र कुमार गांधी दर्शन ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। मंच संचालन गोविंद गुरु ने किया।
Published on:
12 Sept 2022 07:23 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
