27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवक की हत्या कर झाड़ियों में फेंका शव…. देखें वीडियो

dholpur, राजाखेड़ा. क्षेत्र के गोपालपुरा मोड़ के पास सडक़ किनारे झाडिय़ों में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। राहगीरों की सूचना पर थाना प्रभारी रामखिलाड़ी मीणा मौके पर पहुंचे और जानकारी ली।

2 min read
Google source verification
The dead body was thrown in the bushes after killing the young man.... watch video

dholpur, राजाखेड़ा. क्षेत्र के गोपालपुरा मोड़ के पास सडक़ किनारे झाडिय़ों में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। राहगीरों की सूचना पर थाना प्रभारी रामखिलाड़ी मीणा मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। हत्या की आशंका के चलते मौके पर जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया, जिसने मौके से आवश्यक साक्ष्य जुटाए। घटना की सूचना पर मनिया सीओ मनोज कुमार गुप्ता ने घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी ली। बताया जा रहा है कि युवक की अगले तीन माह में शादी होनी थी।

पुलिस ने बताया कि मृतक युवक की पहचान सतीश (22) पुत्र संतोष बघेल निवासी गांव बरारा थाना मलपुरा जिला आगरा के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया शव को इस क्षेत्र में बाहर से लाकर फेंकना प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों ने बताया कि मृतक सतीश अपनी तीन बहनों में अकेला भाई था। जिनमें से दो बहनों की शादी हो चुकी है। वहीं सतीश की भी शादी तय हो चुकी थी। तीन माह में शादी का मुहूर्त निकला था। लेकिन उसे पहले ही घर में मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक सतीश आगरा के अरतौनी में हथठेला लगाता था। वह शुक्रवार को धौलपुर में एक परिवार की गमी में शामिल होने आया था।

युवक दो दिन से था लापता

बताया जा रहा है कि युवक गमी में शामिल होने के बाद दो दिन तक घर नहीं पहुंचा। परिजनों को ङ्क्षचता हुई जिस पर उसकी आसपास तलाश शुरू की। लेकिन वह नहीं मिला। सूचना मिली कि किसी युवक का शव पड़ा मिला है। सूचना पर मौके पर पहुंचे और शिनाख्त की तो वह सतीश निकला। जिस पर कोहराम मच गया। पुलिस प्रथम दृष्टया युवक की हत्या कर शव यहां फेंकने की आशंका जता रही है। उधर, पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया हैं। उधर, परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज हुआ।