
-537 विद्यार्थियों को बांटे जाएंगे टेबलेट, पहले दिन 416 छात्रों को मिले
-फ्री इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराने सरकार ने सिम भी की वितरित
धौलपुर. जिला मुख्यालय पर सोमवार को जिले के सरकारी स्कूलों के मेधावी छात्रों को फ्री टेबलेट वितरण किए गए। साथ ही विद्यार्थियों को तीन साल तक इंटरनेट सुविधा भी फ्री में मिलेगी। इसको लेकर टेबलेट के साथ इन होनहार विद्यार्थियों को मुफ्त में सिम भी वितरित की गईं। ऐसे में ये मेधावी छात्र तीन साल तक अपने टेबलेट में इंटरनेट सेवा का फ्री में उपयोग कर सकेंगे।
जिला शिक्षा प्रमुख माध्यमिक कार्यालय का नजारा बदला-बदला नजर आया। जहां जिले के होनहार विद्यार्थी अपनी मेहनत का फल लेने पहुंचे। जहां उन्हें राज्य सरकार की टेबलेट योजना के तहत 2024-25 सत्र के फ्री में टेबलेट दिए गए। राज्य शासन ने मैरिट लिस्ट के आधार पर जिले से 537 होनहार छात्रों का चयन किया था। जिस आधार पर जिला मुख्यालय पर 537 टेबलेट पहुंचाए गए। जिनका सोमवार से छात्रों को वितरण किया गया। पहले दिन 416 छात्रों को टेबलेट वितरण किए गए। शेष बच्चों को मंगलवार को टेबलेट वितरण किए जाएंगे। बच्चों को फ्री में इंटरनेट का उपयोग करने के लिए फ्री सिम भी उपलब्ध कराई गईं। सिम के दौरान बच्चो को प्रतिदिन 01 जीबी डेटा यानी माह का 30 जीबी डेटा फ्री मिलेगा। जो डेटा बच जाएगा वह अगले माह जुड़ जाएगा। राज्य सरकार फ्री टेबलेट योजना के तहत सिम देने वाली कंपनी को प्रति छात्र 8,909 रुपए की राशि देती है। पहले सरकार लैपटॉप देती थी, लेकिन अब शिक्षा विभाग ने यह बदलाव किया है।
यह रहती है योजना में पात्रता
सरकारी स्कूलों के समस्त वर्गों के मेधावी स्टूडेंट जिन्होंने कक्षा आठवीं 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंक अर्जित किए हैं उन्हें टेबलेट वितरण किए जाते हैं। कट ऑफ के अनुसार जिन अभ्यर्थियों की कक्षा आठवीं में 90.83 और दसवीं में 89.17, कक्षा 12वीं कला वर्ग में 92.2 और वाणिज्य वर्ग में 85.26 और विज्ञान वर्ग में 88.00 प्रतिशत से अधिक लाने वाले अभ्यर्थियों को फ्री टैबलेट मिल रहे हैं।
योजना से वंचित कृषि संकाय के विद्यार्थी
राज्य सरकार प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन तो दे रही है, लेकिन कृषि से जुड़े विद्यार्थियों को तकनीक से दूर रखने के साथ नवाचार व सुविधाएं नहीं दी जा रही। सरकार के इस फैसले से कृषि विषय की पढ़ाई करने वाले प्रदेश में संचालित 398 स्कूलों के हजारों होनहार छात्र सरकार की योजना से वंचित हैं।
जिले के वर्गवार होनहार छात्रछात्रों का वर्ग टेबलेट
कक्षा 8
119
कक्षा 10
210
प्रवेशिका 01
कक्षा 12
99
विज्ञान वर्ग
108
वाणिज्य वर्ग ०८2025-25 सत्र के होनहार बच्चों के लिए 537 टेबलेट आए हैं। जिनका वितरण सोमवार से किया जा रहा है। उम्मीद है बच्चे सरकार की योजना का बेहतर तरीके से लाभ ले सकेेंगे।
-सक्खो देवी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक
Published on:
14 Jan 2025 05:44 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
