25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्वान ने दो बच्चियों को काट खाया, फिर दो राहगीरों को बनाया शिकार

धौलपुर. मनियां थाना क्षेत्र के गांव खरगपुर में एक लावारिस श्वन घर में घुस गया और यहां दो बच्चियों पर हमला कर दिया। चिल्लाने की आवाज सुन पड़ोसी पहुंचे और श्वान को भगाया।

less than 1 minute read
Google source verification
The dog bit two girls and then attacked two passersby.

श्वान ने दो बच्चियों को काट खाया, फिर दो राहगीरों को बनाया शिकार

धौलपुर. मनियां थाना क्षेत्र के गांव खरगपुर में एक लावारिस श्वन घर में घुस गया और यहां दो बच्चियों पर हमला कर दिया। चिल्लाने की आवाज सुन पड़ोसी पहुंचे और श्वान को भगाया। श्वान ने भागते समय दो और जनों को शिकार बनाया। उधर, गंभीर रूप से घायल बालिकाओं को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। श्वान ने जगह-जगह से काट खाने से दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार गांव खरगपुर में दोपहर करीब एक बजे एक लावारिस श्वान घर में घुस गया। उसने यहां घर में अकेली दो छोटी बच्ची एलिस (4) पुत्री बंटू एवं सुनैना (7) पुत्री सरनाम सिंह पर हमला कर दिया। श्वान दोनों को जगह-जगह से काट खाया। दोनों के चिल्लाने पर पड़ोसी दौड़ कर पहुंचे और श्वान को भगाया। श्वान ने बाहर निकलते समय अन्नी व साधु पर भी हमला कर दिया। उधर, सूचना पर परिजन घर पहुंचे और गंभीर रूप से जख्मी एलिस व सुनैना को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

पलक नोंच खाया था श्वान

राजाखेड़ा क्षेत्र में गत दिनों एक बालिका पर भी श्वान हमला कर उसे गंभीर चोट पहुंचाई थी। श्वान ने हमले के दौरान उसकी पलक को नोंच खाया। जिस पर बालिका की सर्जरी के लिए उसे जयपुर रैफर करना पड़ा। गौरतलब रहे कि लावारिस श्वानों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ये अक्सर छोटे बच्चों को अकेला पाकर हमला कर देते हैं।