जानकारी के अनुसार ओडेला रोड पर अवैध खनिज सामग्री लेकर जा रहे ट्रेक्टर-ट्रॉली को पुलिस की डीएसटी टीम पीछा कर रही थी। पुलिस को देख चालक ने पहले ट्रेक्टर को तेज रफ्तार में भगाया लेकिन घिरता देख वह अचानक ट्रेक्टर से कूदकर भाग गया। इस दौरान देवेन्द्र नामक व्यक्ति पत्नी व बच्चे को स्कूल से स्कूटी से लेकर आ रहा था। रास्ता में वह एक दुकान पर सामान खरीदने रुक और स्कूटी सडक़ किनारे खड़ी कर दी। इस बीच अनियंत्रित ट्रेक्टर-ट्रॉली स्कूटी से जा भिड़ी, जिसमें स्कूटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा देख लोग भौचक्के रह गए। लेकिन गनीमत रही कि घटना के समय स्कूटी के पास कोई नहीं था। जिससे दुर्घटना होने से टल गई।