17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

114 साल पुराने स्टेशन की बदलेगी सूरत, नए लुक में दिखेगा धौलपुर जंक्शन

उत्तर-मध्य रेलवे के 114 साल पुराना धौलपुर जंक्शन स्टेशन आने वाले दिनों में नए रंग रूप में नजर आएगा। राष्ट्रीय परियोजना के तहत मथुरा-झांसी सेक्शन के बीच बिछाई जा रही तीसरी रेल लाइन से स्थानीय स्टेशन का हुलिया पूरी तरह बदलने वाला है।

2 min read
Google source verification
114 साल पुराने स्टेशन की बदलेगी सूरत, नए लुक में दिखेगा धौलपुर जंक्शन

114 साल पुराने स्टेशन की बदलेगी सूरत, नए लुक में दिखेगा धौलपुर जंक्शन

धौलपुर. उत्तर-मध्य रेलवे के 114 साल पुराना धौलपुर जंक्शन स्टेशन आने वाले दिनों में नए रंग रूप में नजर आएगा। राष्ट्रीय परियोजना के तहत मथुरा-झांसी सेक्शन के बीच बिछाई जा रही तीसरी रेल लाइन से स्थानीय स्टेशन का हुलिया पूरी तरह बदलने वाला है। स्टेशन के ढांचे को नए सिरे से खड़ा किया जा रहा है और इसका फायदा रेलवे यात्रियों को मिलेगा। तीसरी लाइन बिछने से ट्रेनें के फेरें बढ़ेंगे, साथ ही मालगाडिय़ों को अलग से आवागमन के लिए रास्ता मिल सकेगा। जो भारतीय रेलवे की आय बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होने वाला है। फिलहाल दिल्ली से आगरा स्टेशन तक तीसरी लाइन का कार्य पूर्ण हो चुका है।
गौरतलब रहे कि आगरा के आउटर स्टेशन भांडई से धौलपुर सेक्शन के बीच तीसरी रेलवे लाइन डालने का कार्य रफ्तार से चल रहा है। कार्य के चलते गत दिनों रेलवे प्रशासन ने शहर के पास कॉलेज मार्ग की तरफ जाने वाले फाटक संख्या 462 को भी बंद कर दिया था। हालांकि, रेलवे की ओर से बीच-बीच में ट्रेफिक निकाला जा रहा है।

तैयार हो रहा फुट ओवरब्रिज और रेम्पनुमा ब्रिज

स्टेशन को नया स्वरूप देने और यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए यहां पुराने माल गोदाम की तरफ निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है। एक नम्बर प्लेटफॉर्म से छोटी लाइन की तरफ बने नवीन भवन के पास तक नया फुट ओवरब्रिज बनाया जा रहा है। जो रैम्प की तर्ज पर होगा। जिससे लोग आसानी से दूसरे प्लेटफार्म पर आ-जा सकेंगे और सामान ढोया जा सकता है। इसमें पेन्ट्री समेत अन्य सामान ले जाने में आसानी होगी। इसके वहीं, वर्तमान में जो फुट ओवरब्रिज बना हुआ है, उसे बढ़ाकर बाहर सर्कुलेटिंग एरिया में रखे स्टीम इंजन के पास उतारा जाएगा। जिससे यात्री सीधे स्टेशन के बाहर से आ-जा सकेंगे। अभी यात्रियों को एक नम्बर प्लेटफार्म से होकर आना पड़ता है। वहीं, गत दिनों आरक्षण केन्द्र नवीन भवन में शुरू हो चुका है। इसके अलावा टिकट केन्द्र, अधिकारियों के लिए नए कक्षों का निर्माण हो रहा है। साथ ही वाहनों की पार्किंग के लिए भी जगह मिल सकेगी।

मालगोदाम बनने से आय में होगी वृद्धि

रेलवे की ओर से बिछाई जा रही तीसरी रेलवे लाइन से धौलपुर का खासा फायदा होगा। मालगाडिय़ों को भविष्य में सुगम रास्ता मिल सकेगा। वहीं, धौलपुर जंक्शन से माल लादन आसानी से हो सकेगा। यहां नवीन मालगोदाम के लिए अतिरिक्त लाइन बिछाई जा रही है जिससे माल लदी ट्रेन की रैक आसानी से यहां प्लेटफार्म पर खड़ी हो सकेगी। इससे स्थानीय व्यापारियों को माल भेजने में सहुलित होगी। साथ ही धौलपुर रैक आसानी से आ सकेगी। जिससे सीधे रेलवे की आय में बढ़ोतरी होगी।

तीसरी रेलवे लाइन धौलपुर को होगा फायदा

दिल्ली से धौलपुर होते हुए ग्वालियर-झांसी की तरफ अतिरिक्त लाइन मिलने से ट्रेनों के समय में भी सुधार होगा। ट्रेनें विलम्ब से नहीं चलेंगी और हादसे के दौरान रेलवे यातायात भी बाधित नहीं होगा। उत्तर-मध्य रेलवे का आगरा-मुंबई मार्ग खासा व्यस्त है। यह मार्ग दिल्ली से भोपाल, कटनी और भुसावल होते हुए दक्षिण भारत को जोड़ता है। साथ ही भविष्य में धौलपुर स्टेशन पर अतिरिक्त ट्रेनों का भी ठहराव हो सकेगा।