scriptगाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल… की आवाज गायब, गाडिय़ां बंद | The garbage collector came to take the garbage out of the house... the voice disappeared, the vehicles stopped | Patrika News
धौलपुर

गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल… की आवाज गायब, गाडिय़ां बंद

गाड़ी वाला आया, घर से कचरा निकाल… यह आवाज अब सुबह के समय नहीं गूंजती है। पहले लोग इस गाने की आवाज सुनकर पहले तैयार होकर डस्टबिन को बाहर रख कर खड़े हो जाते थे जिससे कचरा ऑटो टिपर में डाल सकें। लेकिन अब ये घरों से कचरा संग्रहण करने वाली गाडिय़ों शहर से गायब सी हो चुकी है।

धौलपुरNov 06, 2024 / 06:22 pm

Naresh

गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल... की आवाज गायब, गाडिय़ां बंद The driver came to take out the garbage from the house... the sound disappeared, the vehicles stopped
– शहर में घरों से कचरा नहीं उठने से लोग परेशान

– घरों के आसपास कचरा डालने पर आपस में हो रही तू-तू-मैं-मैं

धौलपुर. गाड़ी वाला आया, घर से कचरा निकाल… यह आवाज अब सुबह के समय नहीं गूंजती है। पहले लोग इस गाने की आवाज सुनकर पहले तैयार होकर डस्टबिन को बाहर रख कर खड़े हो जाते थे जिससे कचरा ऑटो टिपर में डाल सकें। लेकिन अब ये घरों से कचरा संग्रहण करने वाली गाडिय़ों शहर से गायब सी हो चुकी है। केवल कुछ वीआईपी इलाकों में ही यह चल रही हैं। कचरा नहीं उठाने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उधर, लोगों के घरों के आसपास कचरा डालने से विवाद भी हो रहे हैं। लोगों में कचरा फेंकने पर तू-तू-मैं-मैं हो रही है।
शहर में मात्र 7 ऑटो टिपर ही संचालित

नगर परिषद क्षेत्र में 60 वार्ड आते हैं और पहले सभी वार्डों में ऑटो टिपर बकायदा जाकर कचरा संग्रहण करते थे। लेकिन करीब छह माह से स्थिति बिगड़ चुकी है। ज्यादातर ऑटो टिपर खराब पड़े हैं और मरम्मत नहीं होने से शहर में घरों से कचरा संग्रहण नहीं हो पा रहा है। हाल में कुछ ऑटो टिपर सही कराए लेकिन वे गिने-चुने और वीआईपी इलाके में ही पहुंच रहे हैं। इनकी संख्या मात्र 7 है, जो एक सीमित क्षेत्र से ही कचरा उठा पा रहे हैं। बता दें कि शहर में प्रतिदिन करीब 35 टन से अधिक कचरा उठता है।
घरों के बाहर कचरा फेंक रहे लोग

उधर, शहर में कचरा संग्रहण नहीं होने से लोग घरों के आसपास कचरा डाल रहे हैं। जिससे कई दफा दूसरे लोगों के आपत्ति जताने से विवाद की स्थिति बन जाती है। भामतीपुरा निवासी पवन गौड ने बताया कि ऑटो टिपर काफी समय से नहीं आ रहा है। बाहर कचरा डालते हैं तो सफाई कर्मी नाराजगी जताते हैं। जिससे पॉलिथिन में ले जाकर कचरा दूर रखे कचरा पात्र में डालने जाना पड़ता है। इसी तरह सोनू का कहना है कि गाड़ी की काफी समय से आवाज ही नहीं सुनी। ऑटो टिपर नहीं आने से समस्या खड़ी हो गई। कई दफा कचरा नहीं फेंकने से दुर्गंध उठने लगती है।
अधिकारियों पर रटा-रटाया जवाब, करा रहे सही

उधर, नगर परिषद के अधिकारियों से ऑटो टिपर को लेकर पूछने पर एक ही जवाब देते हैं। गाडिय़ां खराब पड़ी है, उन्हें धीरे-धीरे सही करवा रहे हैं। जल्द ही घर-घर से कचरा उठाने की व्यवस्था को दुरस्त किया जाएगा। लेकिन अभी तक स्थिति में कोई सुधार नहीं दिखा।

Hindi News / Dholpur / गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल… की आवाज गायब, गाडिय़ां बंद

ट्रेंडिंग वीडियो