
युवती ने लगाया फंदा, ग्वालियर ले जाते रास्ते में तोड़ा दम
dholpur, बाड़ी. उपखंड के सोने का गुर्जा थाना क्षेत्र के नयापुरा गांव में 18 वर्षीय युवती ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर के पीछे पेड़ से चुन्नी से फंदा लगा खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। उधर, परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो युवती को नीचे और सरमथुरा अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने गंभीर हालत होने पर रैफर कर दिया। धौलपुर से ग्वालियर ले जाते समय युवती ने रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना को लेकर थाना पुलिस ने बाड़ी अस्पताल में मृतका का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।
घटना को लेकर मृतक युवती के पिता रामलखन पुत्र रामदयाल गुर्जर ने बताया कि 18 वर्षीय बेटी बृजेश ने रात 9 बजे अज्ञात कारणों के चलते अपने घर के पीछे लगे पेड़ पर अपनी ही चुन्नी से फंदा लगा खुदकुशी कर ली। जब उन्हें पता लगा तो उसे नीचे उतार लिया। उस वक्त उसकी सांस चल रही थी। ऐसे में उसे तुरंत पास के सरमथुरा अस्पताल लेकर गए।
जहां से उसे धौलपुर रैफर कर दिया। धौलपुर में भी बृजेश की तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो उसे ग्वालियर लेकर रवाना हो गए, जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक युवती बृजेश कुमारी पुत्री रामलखन गुर्जर के शव का बाड़ी अस्पताल में परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया है। एएसआई रामवीर सिंह मामले की जांच कर रहे हैं। प्रथम दृष्टया जो जानकारी मिली है उसमें युक्ति मानसिक रूप से बीमार बताई गई है। उसने रात में घर के पीछे जाकर फंदा लगा खुदकुशी कर ली। कारणों की वजह मालूम नहीं हो पाई है। प्रकरण में मृतका के पिता की तहरीर दी है।
Published on:
08 Nov 2023 05:20 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
