24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दूल्हा दुल्हन को लेकर रफूचक्कर, टीम दस्तावेज जांचती रह गई

सैंपऊ कस्बे के राजौरा खुर्द गांव में पुलिस व प्रशासन की टीम एक नाबालिग लडक़ी की शादी रुकवाने गांव पहुंची उससे पूर्व ही दूल्हा दुल्हन को लेकर रवाना हो गया। दस्तावेज की जांच करने पर लडक़ी नाबालिग मिली। जिस पर प्रशासन की टीम ने पिता को पाबंद कर वापस लौट गई।

less than 1 minute read
Google source verification
दूल्हा दुल्हन को लेकर रफूचक्कर, टीम दस्तावेज जांचती रह गई The groom and the bride ran away, the team kept checking the documents

- नाबालिग की शादी रुकवाने पहुंची थी पुलिस व प्रशासन की टीम

- सैंपऊ क्षेत्र के राजौरा खुर्द गांव का मामला

धौलपुर. सैंपऊ कस्बे के राजौरा खुर्द गांव में पुलिस व प्रशासन की टीम एक नाबालिग लडक़ी की शादी रुकवाने गांव पहुंची उससे पूर्व ही दूल्हा दुल्हन को लेकर रवाना हो गया। दस्तावेज की जांच करने पर लडक़ी नाबालिग मिली। जिस पर प्रशासन की टीम ने पिता को पाबंद कर वापस लौट गई।

जानकारी के अनुसार राजौरा खुर्द निवासी रामकिशन जाटव ने अपनी पुत्री की शादी धौलपुर के रहने वाले युवक से की थी। जिसकी बारात 12 मई दिन को गांव पहुंची और विधि विधान के साथ उसकी शादी संपन्न हो गई। प्रशासन को सूचना मिली रामकिशन की लडक़ी नाबालिग है और उसकी मर्जी के खिलाफ शादी हो रही है। सूचना के आधार पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। वहीं, प्रशासन की टीम में गिरदावर विनोद पुरी, हल्का पटवारी सरिता बिश्नोई मौके पर पहुंचे। जिसकी भनक दूल्हा पक्ष के लोगों को लग गई। जिस पर दूल्हा दुल्हन को लेकर आनन-फानन में लेकर चला गया। मौके पर पहुंची प्रशासन टीम ने मामले की गहनता से जांच की तो परिवारी जनों ने पुत्री के दस्तावेज प्रशासन टीम के सामने पेश किए। जिनमे लडक़ी नाबालिग मिली। जिस पर प्रशासन टीम ने मौका पर्चा बनाकर लडक़ी के पिता रामकिशन को आगे से ऐसी गलती न करने के लिए पाबंद किया गया है।

राजौरा खुर्द में शादी कल ही संपन्न हो गई थी। हमें पुलिस से आज सूचना मिली। मैंने मौके पर गिरदावर व पटवारी को भेजा था।

- नाहर सिंह, तहसीलदार सैपऊ